JEE Mains Result 2025 Session 1 Date And Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस सप्ताह संयुक्त प्रवेश मुख्य परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने वाली है, जिसकी परीक्षाओं का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थीं। सूचना के अनुसार, नतीजे घोषित होने के बाद, एजेंसी अंतिम उत्तर कुंजी और कट-ऑफ भी जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप के जरिए नतीजों की जांच कर सकते हैं।
JEE Mains Result 2025 Session 1 LIVE Updates: Check Here
JEE Main Result 2025: जेईई मेन्स एग्जाम रिजल्ट 2025 के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
उम्मीदवारों को आधिकारिक JEE वेबसाइट पर अपने छात्र प्रोफ़ाइल में लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी, जिसके बाद वह अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
JEE Main Result 2025: कैसे देखें जेईई मेन्स एग्जाम रिजल्ट 2025
चरण 1: आधिकारिक JEE मेन परिणाम वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएँ
चरण 2: “स्कोर कार्ड देखें” या “JEE मेन 2025 परिणाम देखें” विकल्प चुनें।
चरण 3: अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 4: आपका पूरा NTA JEE मेन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें आपके स्कोर प्रदर्शित होंगे।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए JEE परिणाम पृष्ठ का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
JEE Main Result 2025: तिथि और समय
जेईई मेन परिणाम 2025 12 फरवरी को jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे, हालांकि अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि परिणाम कब घोषित किए जाएंगे। पिछले साल, एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 8 बजे परिणाम जारी किए थे। पिछले साल, जेईई मेन 2024 के शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के पात्र थे।
JEE Main Result 2025: शुरू हुआ जेईई मेन अप्रैल के लिए पंजीकरण
इस बीच, जेईई मेन अप्रैल आवेदन के लिए पंजीकरण jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो गया है। मेन 2025 अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी (रात 9 बजे) है। शुल्क भुगतान विंडो 25 फरवरी को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।