JEE Main Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज 23 मई, 2025 को पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। पेपर 2 A परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की गई थी और 2 B 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। यह असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी 13 भाषाओं में एक पाली में आयोजित किया गया था।
उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर अपना परिणाम तक पहुंच सकेंगे। जेईई मेन 2025 पेपर 2 स्कोरकार्ड विषय-वार अंक, समग्र एनटीए स्कोर और उम्मीदवार की अखिल भारतीय रैंक (AIR) सहित व्यापक जानकारी देगा। इसके अलावा इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, श्रेणी, राष्ट्रीयता और पात्रता का राज्य कोड जैसे व्यक्तिगत जानकारी भी शामिल होगी।
जेईई मेन 2025 पेपर 2 स्कोरकार्ड इन स्टेप से करें डाउनलोड-
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं:
इसके बाद जेईई (मुख्य) 2024 सत्र-2 (पेपर-2) के स्कोर कार्ड तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।
आपके सामने एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
यहां आप अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि, पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
भविष्य में उपयोग के लिए स्कोरकार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।