NTA JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, (JEE Main Result 2021) फरवरी के एग्जाम के रिजल्ट आज यानी 7 मार्च, 2021 को जारी कर सकता है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख पाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) उन उम्मीदवारों के लिए एनटीए स्कोर जारी करेगी, जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे।
इसके अलावा, उम्मीदवार ध्यान दें कि एग्जामस डेट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर अपडेट किए गए पिछले परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुसार है। परिणाम के बारे में कोई अन्य नोटिस जारी नहीं किया गया है। साथ ही, आज केवल पेपर 1 के परिणाम जारी होने की उम्मीद है।
NTA JEE Main 2021 (February) Result: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट</p>
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। इसके बाद उनका परिणाम उनकी स्क्रीन पर होगा।
JEE Main 2021 फरवरी की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। JEE Main March 2021 की परीक्षा 15 से 18 मार्च के बीच होगी। JEE एडवांस्ड परीक्षा 2021 इस साल 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, इस साल जेईई मेन 2021 की प्रवेश परीक्षा कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए चार बार आयोजित की जा रही है।