JEE Main Result 2018 LIVE UPDATES from http://www.jeemain.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) JEE Main 2018 के पेपर-I के नतीजे/रैंक सोमवार को जारी कर दिए हैं। स्कोर्स और ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ ही टॉप क्वॉलिफाइंग 220000 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की जाएगी। JEE Main 2018 परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी एडवांस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। नतीजे जल्द जारी होंगे। नतीजे आप ऑनलाइन, वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकेंगे। JEE Main परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड्स में आयोजित हुई थी। ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल 2018 को और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल 2018 को आयोजित हुई थी।
JEE Main Result 2018: जेईई परिणाम कैसे देखें
चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट jeemain.nic.in पर। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको रिजल्ट्स का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर सब्मिट करें। डिटेल्स भरने के बाद आपके रिजल्ट्स खुल जाएंगे। JEE Advanced 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 2 मई 2018 से शुरू होगा। बता दें NITs, IITs और अन्य शिक्षण संस्थानों के इंजीनियरिंग बैचलर्स प्रोग्राम्सम में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि मेन परीक्षा के लिए लगभग 10,43,739 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।


छात्र अपने नतीजे jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप नतीजे cbseresults.nic.in, results.nic.in और indiaresults.com पर भी चेक कर सकेंगे।
जॉइन्ट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main 2018) के नतीजे जारी हो चुके हैं। छात्र अब अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
थोड़ी ही देर में जारी हो सकते हैं नतीजे। गत वर्ष JEE main का कटऑफ 81 रहा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस वर्ष कटऑफ 90 से 100 के बीच रहेगा।
वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और http://www.results.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नतीजे आज जारी होंगे।
JEE-Main और JEE-Advanced से पहले NITs में सिलेक्शन AIEEE (All India Engineering Entrance Examination) के आधार पर होता था। AIEEE साल 2002 में शुरू किया गया था।
2013 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने AIEEE और IIT-JEE की जगह पर JEE-Main और JEE-Advanced को लागू किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे शाम 6 बजे तक जारी किए जाएंगे। इन्हें आप jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं।
अगर उम्मीदवारों द्वारा बराबर अंक हासिल किए जाते हैं तो BE /BTech (IITs के अलावा अन्य संस्थानों में) में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट विभिन्न मापदंड के आधार पर तय होगी। मैथ और फिजिक्स विषय में ज्यादा अंक हासिल करने वाले को बेतहर रैंक मिलेगी। पोजिटिव और निगेटिव मार्किंग का अनुपात देखा जाएगा। इनके आधार पर भी कोई रास्ता नहीं निकलता है तो उम्मीदवारों को बराबर रैंक दी जाएगी।
JEE Advanced परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर कराएगा। परीक्षा 20 मई 2018 को कम्प्यूटर बेस्ड मोड होगी। मेन क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे।
ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को हुई थी। वहीं JEE Main 2018 परीक्षा की उत्तर कुंजी 24 अप्रैल 2018 को जारी की गई थी।
IITs, NITs और CFTIs इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains 2018 क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है।
जेईई मेन 2018 के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए गए मार्क्स की वेटेज नहीं होगी। जेईई मेन पास करने वाले छात्रों को 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है।
JEE Main 2018 Result: एक उम्मीदवार 3 बार ही परीक्षा अटेंप्ट कर सकता है। वहीं स्कोर/रैंक कार्ड्स JEE Main 2018 की ऑल इंडिया रैंक (AIR) घोषित होने के बाद जारी होंगे।
नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक, नतीजे 30 अप्रैल को जारी होने हैं लेकिन समय निर्धारित नहीं है।
नतीजे आप ऑनलाइन, JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in देख सकते हैं। इसके अलावा cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पेपर I और पेपर II, दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम एक ही दिन जारी किए जाएंगे।