जेईई मेन पेपर 1 के सेशन 2 एग्जाम की आंसर की एनटीए ने 13 अप्रैल 2024, शनिवार को जारी कर दी। 4-9 अप्रैल तक आयोजित हुई इस परीक्षा को एनटीए ने आयोजित कराया था। आंसर की एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की गई है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा अटैंड की थी वह अपने प्रश्नों का मिलान करने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

14 अप्रैल तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

बता दें कि जेईई मेन पेपर का सेशन 2 अप्रैल महीने में 4, 5, 6, 8 और 9 को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा देशभर के 319 शहरों में आयोजित हुई थी। इसके अलावा विदेश में 22 शहरों में यह परीक्षा हुई थी। आंसर की जारी होने के साथ ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल गई है। अपने प्रशनों के जवाब मिलान करने के बाद स्टूडेंट्स यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह परीक्षा में पास होंगे या नहीं। इसके बाद वह ऑब्जेक्शन विंडों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 14 अप्रैल तक खुली है।

200 रुपए लगेगी फीस

ऑब्जेक्शन विंडो के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 14 अप्रैल रात 11 बजे तक jeemain.nta.ac.in पर जाकर ही आवेदन करना होगा। इसके लिए एक प्रश्न का 200 रुपए शुल्क लगेगा जो ऑनलाइन ही देना होगा और यह शुक्ल रिफंडेबल नहीं होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। संशोधित आंसर की के आधार पर ही फिर परिणाम जारी होंगे।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

जेईई मेन सेशन 2 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।

लॉग इन होने के बाद आंसर की वाली पीडीएफ खुल जाएगी।