JEE Main Admit Card January Exam 2024 Release Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2024 परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट यहां पा सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होनी तय हुई है। अब इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके छात्र अपने प्रवेश पत्र का वेट कर रहे हैं।

JEE Mains 2024 एग्जाम में शामिल हो रहे छात्रों के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ी एख जरूरी अपडेट सामने आई है। प्रवेश पत्र का वेट कर रहे स्टूडेंट्स घबराएं नहीं। एडमिट कार्ड 21 जनवरी को JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपलोड कर दिये जाएंगे। दरअसल NTA की तरफ से साफ कहा गया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी कर दिये जाएंगे।

बता दें कि एनटीए कभी भी ‘परीक्षा सिटी’ की घोषणा कर सकता है। परीक्षा सिटी का भी छात्रों को इंतजार है। जेईई मेन एडमिट कार्ड में तारीख, समय, परीक्षा केंद्र की जानकारी और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्र इत्मीनान रखें और अपनी पढाई पर ध्यान दें। परीक्षा की तैयारी पूरे लग्न से करें। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवेदक JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि बताना होगा।

कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन 2024 का एडमिट कार्ड
JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर सक्रिय लिंक “जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें।
लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
आपका जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।