नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2026) के दोनों सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी — पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में होगा। पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगा।

आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू

पहले सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट — jeemain.nta.ac.in पर शुरू होगी। वहीं, दूसरे सत्र के लिए आवेदन विंडो जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से खुलेगी।

आधार से जुड़ेगी पंजीकरण प्रक्रिया

एनटीए ने जेईई मेन 2026 आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब उम्मीदवारों की जानकारी आधार डेटाबेस से स्वतः प्राप्त की जाएगी। इसमें नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो और पता जैसी जानकारियां शामिल होंगी। इस कदम से आवेदन प्रक्रिया में त्रुटियों की संभावना काफी हद तक कम होगी और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया भी आसान होगी।

आधार और स्कूल सर्टिफिकेट में असंगति पर विशेष प्रावधान

एजेंसी ने छात्रों को याद दिलाया है कि 6 नवंबर 2024 को जारी अपने नोटिस में उसने आधार और स्कूल सर्टिफिकेट के बीच असंगति (जैसे नाम की स्पेलिंग या जन्मतिथि में अंतर) के मामलों को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले अपने आधार और कक्षा 10वीं के प्रमाणपत्र के विवरण की जांच कर लें।

परीक्षा शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी

एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि जेईई मेन परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि देशभर के अधिक छात्रों को परीक्षा देने का अवसर मिल सके। साथ ही, दिव्यांग (PwD/PwBD) उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रावधान भी किए जाएंगे।

संपर्क जानकारी

परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता या प्रश्न के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, वे 91-11-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

मुख्य तिथियां (JEE Main 2026 Schedule)

सत्र आवेदन प्रारंभ परीक्षा तिथि
सत्र 1 अक्टूबर 2025 से 21–30 जनवरी 2026
सत्र 2 जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से 1–10 अप्रैल 2026