JEE Main 2026 Session 1 Exam Day Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main 2026 सेशन 1 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नजदीक आते ही उम्मीदवारों के मन में एडमिट कार्ड, ड्रेस कोड, जरूरी दस्तावेज और प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर कई सवाल होते हैं।
ऐसे में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम JEE Main 2026 परीक्षा दिवस से जुड़े डूज एंड डोंट्स, जरूरी दिशा-निर्देश और अतिरिक्त महत्वपूर्ण जानकारियां यहां साझा कर रहे हैं।
JEE Main 2026 Exam Schedule (Session 1)
Paper 1 (B.E./B.Tech):
सुबह की शिफ्ट: 9:00 AM से 12:00 PM
दोपहर की शिफ्ट: 3:00 PM से 6:00 PM
तिथि: 21 से 24 जनवरी 2026
Paper 2 (B.Arch / B.Planning):
समय: 9:00 AM से 12:30 PM
तिथि: 29 जनवरी 2026
JEE Main 2026: परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाली जरूरी चीजें
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित वस्तुएं अनिवार्य रूप से साथ ले जानी होंगी:
JEE Main 2026 सेशन 1 का प्रिंटेड एडमिट कार्ड
मूल फोटो पहचान पत्र (Aadhaar Card / Voter ID / Passport / PAN Card / Driving License)
एडमिट कार्ड पर चिपकाने के लिए हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो
वही फोटो दो अतिरिक्त कॉपी में रखना उचित रहेगा
एक पासपोर्ट साइज फोटो अटेंडेंस शीट के लिए
JEE Main 2026: परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुएं
NTA के निर्देशों के अनुसार निम्न वस्तुएं परीक्षा केंद्र के अंदर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं:
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस
कैलकुलेटर, कैमरा, टेप रिकॉर्डर
ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स
हैंडबैग, पर्स, किताबें, नोट्स, कागज
खाने-पीने की वस्तुएं और पानी की बोतल
किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक या धातु की वस्तु
JEE Main 2026 Dress Code: क्या पहनें, क्या नहीं
मोटे सोल वाले जूते पहनना मना है
धातु वाले गहने जैसे अंगूठी, कंगन, झुमके न पहनें
हल्के और साधारण कपड़े पहनें
स्कार्फ, स्टोल या भारी जैकेट पहनने से बचें
JEE Main 2026: NTA के विशेष दिशा-निर्देश
Paper 2 (Drawing Section) के लिए उम्मीदवार अपनी:
ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, इरेजर और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन ला सकते हैं (वॉटर कलर की अनुमति नहीं है)
डायबिटिक उम्मीदवारों को: शुगर टैबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी (पैक्ड फूड जैसे चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच की अनुमति नहीं)
परीक्षा समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड ड्रॉप बॉक्स में डालना अनिवार्य है। NTA के अनुसार, ऐसा न करने पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
JEE Main 2026 Admit Card डाउनलोड में समस्या हो तो क्या करें?
यदि उम्मीदवार JEE Main 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो वे NTA हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं:
NTA Helpline Number: 011-40759000
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
JEE Main 2026: उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त जरूरी सुझाव
परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1.5 घंटे पहले पहुंचें
एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें
बायोमेट्रिक प्रक्रिया में सहयोग करें
किसी भी अफवाह या अनधिकृत सूचना से बचें
