JEE Main 2026 City Intimation Slip: जेईई मेन 2026 सिटी इंटीमेशन स्लिप को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द JEE Main 2026 जनवरी सत्र के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर सकती है। यह स्लिप आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

जनवरी सत्र में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस स्लिप के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका परीक्षा शहर कौन सा निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सिटी इंटिमेशन स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है और इसके आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

JEE Main 2026 परीक्षा कब से होगी?

NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2026 जनवरी सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इस दौरान निम्नलिखित पेपर कराए जाएंगे:

पेपर 1: बीई/ बीटेक

पेपर 2A: बीआर्च

पेपर 2B: बी प्लानिंग

परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी।

सिटी इंटिमेशन स्लिप का क्या महत्व है?

JEE Main City Intimation Slip का उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी पहले से देना है, ताकि वे यात्रा और ठहरने की योजना समय पर बना सकें।
इस स्लिप में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, शिफ्ट टाइमिंग या रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया जाएगा।

JEE Main 2026 Admit Card परीक्षा से 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसमें सभी जरूरी विवरण होंगे।

JEE Main 2026 City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?

सिटी स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर “JEE Main 2026 Session 1 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. अपना Application Number और Password / Date of Birth दर्ज करें

स्टेप 4. स्क्रीन पर सिटी इंटिमेशन स्लिप दिखाई देगी

स्टेप 5. पना परीक्षा शहर ध्यान से जांचें

स्टेप 6. PDF डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

JEE Main 2026 रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया

सेशन 1 रिजल्ट: 12 फरवरी 2026

अप्रैल सेशन एग्जाम: 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026

अप्रैल सेशन रिजल्ट: 20 अप्रैल 2026

जो उम्मीदवार JEE Main क्वालिफाई करेंगे, वे JEE Advanced 2026 में शामिल होने के पात्र होंगे।

JEE Advanced 2026 की अहम तारीखें

परीक्षा तिथि: 17 मई 2026

पेपर 1: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक

रजिस्ट्रेशन शुरू: 23 अप्रैल 2026

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया या अनधिकृत वेबसाइट्स की अफवाहों से बचें और सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने के बाद ही यात्रा की बुकिंग करें और अपना Application Number और Login Details पहले से तैयार रखें।