देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए की ओर से इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो आज (22 नवंबर 2024) रात 12 बजे से पहले बंद हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आगे नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब से यह आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इस दौरान यह भी खबरें आई थीं कि एनटीए इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा देगा, लेकिन एनटीए ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की और हाल ही में ये जरूर साफ किया था कि JEE Main के आवेदन की अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ेगी।
जनवरी में होगी परीक्षा
अप्लाई करने की लास्ट डेट से पहले जो भी कैंडिडेट्स आवेदन कर देगा उसका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए 26 और 27 नवंबर को करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षआ होगी।
JEE Main 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Apply का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद Log in करने के लिए मांगे गए विवरण को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे पूरा भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आखिर में फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट कर दें और आखिर में उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।