नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन जनवरी सत्र 2025 (JEE Main January session 2025)के लिए हुई BArch/BPlanning परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर पेपर 2A और 2B की अनंतिम उत्तर कुंजी देख और यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
JEE Main 2025 Paper 2: कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पेपर 2A (BArch) और पेपर 2B (BPlanning) का आयोजन 30 जनवरी को आयोजित किए गए थे। सत्र 1 की परीक्षा में JEE मेन पेपर 2 400 अंकों के लिए आयोजित किया गया था। JEE मेन BArch और B.Planning पेपर में प्रश्न पत्र में तीन खंड थे। दोनों पेपर के लिए गणित और योग्यता परीक्षण सामान्य थे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किए गए थे। हालांकि, BArch पेपर का ड्राइंग टेस्ट पेन-पेपर आधारित था और BPlanning पेपर में प्लानिंग-आधारित प्रश्न शामिल थे।
JEE Main 2025 Paper 2: कब खुलेगी आपत्ति विंडो ?
एनटीए उम्मीदवारों को 16 फरवरी (रात 11.50 बजे) तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति देगा। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
JEE Main 2025 Paper 2: कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन पेपर 2 प्रोविजनल आंसर की 2025
Direct link for download JEE Main 2025 Paper 2 provisional answer key
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग फाइनल आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 4. आंसर की डाउनलोड करें और उसे सेव करें।
स्टेप 5. आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट कॉपी लें
जेईई मेन 2025 के लिए मार्किंग स्कीम
जेईई मेन पेपर 2 में मार्किंग स्कीम इस प्रकार है- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक, गलत उत्तरों के लिए एक अंक का दंड निर्धारित है। संख्यात्मक मूल्य वाले प्रश्न भी सही उत्तरों के लिए चार अंक देते हैं, जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। ड्राइंग टेस्ट में दो प्रश्न होते हैं, जिनका मूल्यांकन 100 अंकों में से किया जाता है।
