JEE Main 2025 Exam Date Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए 1 जनवरी, 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (JEE Mains Exam 2025) की मुख्य परीक्षा तिथियों को जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की तारीखों के साथ पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही छाओं को वेबसाइट पर जेईई मेन की तारीखों के अलावा नोटिफिकेशन और कोर्स सहित हर जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
JEE Main 2025: कब होगी जेईई मेन्स परीक्षा 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षा के तहत JEE मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPharm) शामिल हैं। पेपर 1 का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
Direct Link to Download JEE Main 2025 Session 1 Schedule
JEE Main 2025: कितनी शिफ्ट में होगी जेईई मेन्स परीक्षा 2025
जेईई मेन्स का BE/BTech पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। पेपर 2A (BArch), पेपर 2B (BPlanning) और पेपर 2A और 2B (BArch और BPlanning दोनों) दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे।
JEE Main 2025: जेईई मेन्स सेशन डिटेल्स जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी तरह के ट्रेंड को जारी रखते हुए, इस साल भी JEE मेन दो सेशन में आयोजित कर रही है, जिसमें पहला सत्र जनवरी में आयोजित किया जाएगा, जबकि अगला सत्र अप्रैल, 2025 में आयोजित किया जाएगा।
JEE Main 2025: पिछले साल कब हुई थी जेईई मेन्स परीक्षा ?
2024 में, जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया गया था। जनवरी सत्र की परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक और अप्रैल सत्र की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल, जेईई मेन के लिए पंजीकरण 1 नवंबर से शुरू हुआ था और एक महीने से अधिक समय तक जारी रहा। शहर की सूचना पर्ची अगले दिन उपलब्ध कराई गई थी।