नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 25 अगस्‍त को आधिकारिक सूचना जारी कर यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि NEET 200 और JEE Mains 2020 एग्‍जाम सितंबर माह में तय तारीख पर ही आयोजित किए जाएंगे। जारी सूचना में NTA ने यह भी बताया है कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे। किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती पहले ही दोगुनी कर दी गई है। परीक्षा से पहले छात्रों की चेकिंग आदि भी उचित सावधानी तथा दूरी बनाकर ही की जाएगी।

NEET 2020 Admit Card: Check Direct Link here

JEE Mains परीक्षा 01 सितंबर से तथा NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। शिक्षा मंत्री भी कल यह कह चुके हैं कि परीक्षा आयोजित कराने की मांग छात्रों और अभिभावकों की ही है जिसका अर्थ है कि अब परीक्षा स्‍थगित होने की गुंजाइश न के बराबर है मगर इसके बावजूद भी एग्‍जाम का विरोध जारी है। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कल सरकार पर निशाना साधा और छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता जताई। इस मामले में हर ताजा अपडेट यहां देखते रहें।

UGC Guidelines for University Final Year Exam 2020 Live: Check here

Live Blog

12:06 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: आयोग ने अदालत को दिया है ये आश्‍वासन

याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत को अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परीक्षा पर्याप्त सावधानी के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने अदालत को बताया है कि एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती दोगुनी कर दी गई है तथा अन्‍य जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा होगी।

11:35 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को लिखा खत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक ओपन लेटर लिखकर केंद्र सरकार द्वारा एनईईटी और जेईई की परीक्षा आयोजित करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अनावश्यक रूप से छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है।

11:08 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर जेईई-मेन्स और नीट परीक्षा के मुद्दे पर 'राजनीति' करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार प्रासंगिकता खोजने के लिए विपक्षी पार्टी के 'छात्रों' के भविष्य को खराब नहीं होने देगी।

10:44 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: 4 हजार से ज्‍यादा छात्रों ने की भूख हड़ताल

NEET और JEE सहित विभिन्न परीक्षाओं को COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित करने की मांग को लेकर रविवार को 4,000 से अधिक छात्रों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। छात्रों ने CBSE के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम भी रद्द करने की मांग उठाई है।

10:21 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: 13 करोड़ के खर्चे से हुई तैयारी

NTA ने 13 करो़ड़ रुपए के खर्च से 10 लाख मास्‍क, 6 हजार सेनिटाइज़र, डिसिफेंक्‍टेंट लिक्विड, स्‍पॉन्‍ज आदि का इंतेजाम किया है। परीक्षाएं सिंतबर माह में होनी है जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

10:01 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: अधिकांश छात्र डाउनलोड कर चुके हैं एडमिट कार्ड

NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एडमिट कार्ड 25 अगस्‍त को जारी कर दिया है और शुरुआती तीन घंटों में ही 4 लाख से अधिक छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।

09:43 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: इन एग्‍जाम्स की डेट भी घोषित

ICAR AIEEA UG परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित होने वाली है, इसके PG और PhD स्तर की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसके अलावा, NTA AIPGET परीक्षा को स्थगित कर दिया है जो पहले 29 अगस्त के लिए निर्धारित की गई थी। परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा के शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग जैसी जानकारियां होंगी।

09:26 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: गुजरात में आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

गुजरात में, कांग्रेस आज भाजपा सरकार के खिलाफ राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का कहना है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) छात्रों के खिलाफ है, इसकी वजह से कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ने का खतरा है।

09:05 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: शिक्षा मंत्री ने इंटरव्‍यू में कहा ये

दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्‍यू में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्र और अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षाएं आयोजित हों। उन्‍होनें कहा कि उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि शिक्षा मंत्रालय JEE Mains, NEET 2020 परीक्षाएं आयोजित क्‍यों नहीं करा रहा है।

08:41 (IST)29 Aug 2020
JEE Advanced के लिए संशोधित ब्रोशर जारी

IIT दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced 2020 के लिए संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

08:24 (IST)29 Aug 2020
JEE Advanced के एडमिट कार्ड सितंबर में

JEE Advanced 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार इसे 27 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। IIT दिल्ली ने संशोधित ब्रोशर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

08:07 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: विपक्षी नेताओं ने कही है ये बात

देश भर में कई छात्रों के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जब तक COVID-19 के प्रसार को नियंत्रण में नहीं लाया जाता तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए।

07:52 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: NTA ने तैयार कर लिए हैं 10 लाख मास्‍क

परीक्षाएं पूरी सावधानी से आयोजित करने के लिए एजेंसी एग्‍जाम के दौरान छात्रों को सेनिटाइज़र और मास्‍क भी देगी। इसके लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइज़र तैयार कर लिया है। यह सब एग्‍जाम सेंटर पर ही छात्रों को मुफ्त में दिए जाएंगे।

07:34 (IST)29 Aug 2020
हैदराबाद के उम्मीदवारों की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए: Reddy

N Uttam Kumar Reddy ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को आगे बढ़ाने के लिए धरना दिया। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और तेलंगाना में केसीआर सरकार को हैदराबाद में उम्मीदवारों के जीवन और स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।'

07:20 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: इन स्टूडेंट्स के सामने चुनौती

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और एनडीए की परीक्षा एक साथ होने से परीक्षार्थी पशोपेश में हैं। कई परीक्षार्थी जिनकी जेईई की परीक्षा हल्द्वानी तो एनडीए की परीक्षा देहरादून में होनी है। ऐसे में उनके सामने दोनों परीक्षाएं देना चुनौती है।

07:07 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ का समर्थन

यूपी सरकार, NEET 2020 और जेईई मेन परीक्षा आयोजन का समर्थन कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 9 अगस्त को राज्य में बीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 5 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। उनमें से किसी को भी COVID जोखिमों के बारे में कोई चिंता नहीं है।

06:55 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का बयान

बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार JEE-NEET 2020 सितंबर परीक्षा आयोजन का विरोध कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्विट कर सवाल उठाया है कि क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने ट्विट किया, 'एनईईटी और जेईई परीक्षा का विरोध करने वाले 11 सीएम के साथ कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? क्या सीएम के पास कोई शक्ति नहीं है?'

06:47 (IST)29 Aug 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकार पर निशाना, कहा- नजरअंदाज नहीं कर सकते छात्रों की आवाज

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “सरकार, JEE-NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की आवाज़ को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती। वे हमारे देश का भविष्य हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण के साथ, क्या इस तरीके से संक्रमण के बीच उनकी परीक्षा कराना उचित है? क्या वे हमारे भी बच्चे नहीं हैं? ”

06:30 (IST)29 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: विदेशी छात्रों को है भारत आने की छूट

जस्टिस एल नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और एस रवींद्र भट की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि विदेशी छात्रों को परीक्षा देने के लिए वंदे भारत मिशन की उड़ानों में भारत आने की अनुमति रहेगी।

22:38 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Mains परीक्षाओं को और टाला गया तो क्या होगा? एजुकेशन सेक्रेटरी से जानें

एजुकेशन सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा है कि यदि NEET, JEE Mains परीक्षाओं को और टाला गया तो पूरा सेमेस्‍टर खराब हो जाएगा। ऐसे में परीक्षाएं समय पर आयोजित करना जरूरी है।

21:51 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: एग्जाम से पहले उम्मीदवारों को सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सावधानीपूर्वक तलाशी और चेकिंग सहित सख्त प्रक्रिया का पालन करते हुए समय से पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करें। 11:00 बजे तक रिपोर्ट करें। रजिस्ट्रेशन रूम में दाखिल होने पर उनके शरीर का तापमान थर्मल गन के माध्यम से दर्ज किया जाएगा।

21:14 (IST)28 Aug 2020
विपक्षी नेताओं ने कही है ये बात

देश भर में कई छात्रों के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जब तक COVID-19 के प्रसार को नियंत्रण में नहीं लाया जाता तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए।

20:37 (IST)28 Aug 2020
भूख हड़ताल पर बैठे NSUI के अध्यक्ष की हालत बिगड़ी, डॉक्टर ने तुरंत अस्ताल में भर्ती करने की कही बात

NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन की शुक्रवार शाम तबियत खराब बताई जा रही है। डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर चेक किया जिसमें 180 रिडिंग तक होने की बात कही जा रही है। डॉक्टर ने सदस्यों से कुंदन को हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो ब्रैन हैमरेज तक हो सकता है। लेकिन सदस्यों ने मना कर दिया। डॉक्टर से एनएसयूआई सदस्यों की बातचीत विडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।

20:11 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने राज्य सरकारों से कही थी ये बात

बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार JEE-NEET 2020 सितंबर परीक्षा आयोजन का विरोध कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्विट कर सवाल उठाया है कि क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने ट्विट किया, 'एनईईटी और जेईई परीक्षा का विरोध करने वाले 11 सीएम के साथ कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? क्या सीएम के पास कोई शक्ति नहीं है?'

19:32 (IST)28 Aug 2020
छात्रों के लंबी दूरी तय करने के लिए पहुंच या सुरक्षा सुनिश्चित करेगी सरकार?: कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम भारत के छात्र समुदाय की भावनाओं को साझा कर रहे हैं। हम छात्रों की सुरक्षा चाहते हैं। उत्तरी ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को केंद्र तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। क्या सरकार पहुंच या सुरक्षा सुनिश्चित करेगी? ”

19:01 (IST)28 Aug 2020
विदेशी छात्रों को है भारत आने की छूट

जस्टिस एल नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और एस रवींद्र भट की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि विदेशी छात्रों को परीक्षा देने के लिए वंदे भारत मिशन की उड़ानों में भारत आने की अनुमति रहेगी।

18:24 (IST)28 Aug 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकार पर निशाना, कहा- नजरअंदाज नहीं कर सकते छात्रों की आवाज

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “सरकार, JEE-NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की आवाज़ को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती। वे हमारे देश का भविष्य हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण के साथ, क्या इस तरीके से संक्रमण के बीच उनकी परीक्षा कराना उचित है? क्या वे हमारे भी बच्चे नहीं हैं? ”

17:57 (IST)28 Aug 2020
बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का बयान

बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार JEE-NEET 2020 सितंबर परीक्षा आयोजन का विरोध कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्विट कर सवाल उठाया है कि क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने ट्विट किया, 'एनईईटी और जेईई परीक्षा का विरोध करने वाले 11 सीएम के साथ कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? क्या सीएम के पास कोई शक्ति नहीं है?'

17:17 (IST)28 Aug 2020
यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ का समर्थन

यूपी सरकार, NEET 2020 और जेईई मेन परीक्षा आयोजन का समर्थन कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 9 अगस्त को राज्य में बीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 5 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। उनमें से किसी को भी COVID जोखिमों के बारे में कोई चिंता नहीं है।

16:38 (IST)28 Aug 2020
इन स्टूडेंट्स के सामने चुनौती

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और एनडीए की परीक्षा एक साथ होने से परीक्षार्थी पशोपेश में हैं। कई परीक्षार्थी जिनकी जेईई की परीक्षा हल्द्वानी तो एनडीए की परीक्षा देहरादून में होनी है। ऐसे में उनके सामने दोनों परीक्षाएं देना चुनौती है।

16:13 (IST)28 Aug 2020
हैदराबाद के उम्मीदवारों की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए: Reddy

N Uttam Kumar Reddy ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को आगे बढ़ाने के लिए धरना दिया। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और तेलंगाना में केसीआर सरकार को हैदराबाद में उम्मीदवारों के जीवन और स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।'

15:43 (IST)28 Aug 2020
TPCC प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी समेत अन्य पार्टी सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अन्य पार्टी सदस्यों के साथ शुक्रवार को कोरोनोवायरस महामारी के बीच एनईईटी और जेईई एग्जाम आयोजित करने का विरोध करने के लिए प्रदर्शन किया।

15:11 (IST)28 Aug 2020
NTA ने तैयार कर लिए हैं 10 लाख मास्‍क

परीक्षाएं पूरी सावधानी से आयोजित करने के लिए एजेंसी एग्‍जाम के दौरान छात्रों को सेनिटाइज़र और मास्‍क भी देगी। इसके लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइज़र तैयार कर लिया है। यह सब एग्‍जाम सेंटर पर ही छात्रों को मुफ्त में दिए जाएंगे।

14:25 (IST)28 Aug 2020
विपक्षी नेताओं ने कही है ये बात

देश भर में कई छात्रों के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जब तक COVID-19 के प्रसार को नियंत्रण में नहीं लाया जाता तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए।

14:02 (IST)28 Aug 2020
JEE Advanced के एडमिट कार्ड सितंबर में

JEE Advanced 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार इसे 27 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। IIT दिल्ली ने संशोधित ब्रोशर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

13:40 (IST)28 Aug 2020
JEE Advanced के लिए संशोधित ब्रोशर जारी

IIT दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced 2020 के लिए संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

13:15 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: 80 प्रतिशत छात्र डाउनलोड कर चुके हैं एडमिट कार्ड

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 80 प्रतिशत से ज्‍यादा छात्र अब तक NTA JEE Mains 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। इसका अर्थ है कि छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। कुल रजिस्‍टर्ड 8.58 लाख छात्रों में से 7.25 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।

12:52 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates: शिक्षा मंत्री ने इंटरव्‍यू में कहा ये

दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्‍यू में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्र और अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षाएं आयोजित हों। उन्‍होनें कहा कि उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि शिक्षा मंत्रालय JEE Mains, NEET 2020 परीक्षाएं आयोजित क्‍यों नहीं करा रहा है।

11:50 (IST)28 Aug 2020
कॉलेज/यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्‍जाम्स पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जारी

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्‍य परीक्षा रद्द कर सकते हैं मगर बगैर परीक्षा के छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते। UGC के दिशानिर्देश बदले नहीं जाएंगे।

10:22 (IST)28 Aug 2020
NEET, JEE Main Exam 2020: बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का बयान

बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार JEE-NEET 2020 सितंबर परीक्षा आयोजन का विरोध कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्विट कर सवाल उठाया है कि क्या मुख्यमंत्रियों के पास कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने ट्विट किया, 'एनईईटी और जेईई परीक्षा का विरोध करने वाले 11 सीएम के साथ कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? क्या सीएम के पास कोई शक्ति नहीं है?'