JEE Main 2019 Exam Date, Eligibility, Form Date: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जान (जेईई) मेन 2019 को लेकर शेड्यूल आ गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीते बुधवार (22 अगस्त) शेड्यूल जारी किया। पहले यह परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) कराने वाला था लेकिन अब 2019 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इसे संचालित करेगी। अगले वर्ष 2019 में होने वाले जेईई मेन II एग्जान के लिए 8 फरबरी से 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 18 मार्च को एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। 6 अप्रैल को परीक्षा होगी और 30 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाएंगे। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को आठ सेंटरों के विकल्प में से कोई एक चुनना होगा। JEE Main 2019 के लिए योग्यता: उम्मीदवार के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए या बोर्ड्स की टॉप 20 परसेंटाइल में जगह जरूर होनी चाहिए। एससी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 65 फीसदी अंक अनिवार्य किए गए हैं।
जेईई मेन और एडवांस्ड पेपर पास करने के बाद उम्मीदवार देश भर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटीज) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेकनोलॉजी (आईआईआईटीज) के कोर्सेज बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) में दाखिले लेने के पात्र होंगे।
उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि जेईई 2018 की मेन परीक्षा के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 17 दिसंबर 2018 को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे और 6 जनवरी 2019 को परीक्षा होगी, जिसके परिणाम 31 जनवरी 2019 को घोषित किए जाएंगे।

