नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित JEE Main 2019 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी जिनके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया था। आपत्तियां दर्ज करने के लिए कल 17 जनवरी को अंतिम दिन है। एनटीए ने अपनी वेबसाइट jeemain.nic.in पर उत्तर कुंजी अपलोड की थी और आपत्तियों दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलान विंडो दी गई थी। आपत्ति उठाने वाले अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में प्रति ्रपत्ति 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आपत्तियों दर्ज करने की अंतिम तिथि कल रात 11:50 बजे तक थी।
आपत्तियां प्राप्त करने के बाद विशेषज्ञों का एक पैनल प्रश्नों पर गौर करेगा और तय करेगा कि वह आपत्ति सही है या नहीं। यदि आपत्तियों में से कोई भी सही पाया जाता है, तो एनटीए सम्मानित उम्मीदवारों को पैसे रिफंड करेगा और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा।
JEE Main 2019 answer key: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
1. आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nic.in पर जाएं।
2. ‘चैलेंज आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें।
4. इसके बाद आपको एक सेक्योरिटी पिन मिलेगा, उसी में प्रवेश करके लॉग-इन करें।
5. ‘चैलेंज आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपको ITA और NTA द्वारा प्रस्तावित प्रश्नों की आईडी और सही विकल्पों को दिखाए जाएंगे।
7. उन सवालों पर क्लिक करें, जो आपको गलत लग रहे हैं।
8. ‘सेव योर क्लेम’ बटन पर क्लिक करें।
9. आपको दावे का सपोर्ट करने वाले दस्तावेज़ अपलोड करें।
10. शुल्क का भुगतान करें।