जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स 2018 परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष कटऑफ 95 से 105 के बीच हो सकता है। छात्रों को 8 अप्रैल की परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट लगा। हालांकि गणित और फिजिक्स का पेपर काफी कठिन था। कटऑफ को लेकर वीपी एजुकेशनल कॉन्टेंट, Toppr.com के राजशेखर रात्रे ने बताया कि JEE Main का कटऑफ इस बार 95 से 105 के बीच होना चाहिए। राजशेखर ने आगे बताया, “फिजिक्स का पेपर सबसे कठिन था। प्रश्न थ्योरी और कैलक्युलेशन बेस्ड थे। 17 प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस और 13 प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित थे।” पिछले साल का कटऑफ 81 था। ज्यादातर छात्रों ने पेपर के डिफिकल्टी लेवल को मॉडरेट बताया है लेकिन फिजिक्स सेक्शन काफी कठिन लगा।
उत्तर कुंजी- आधिकारिक उत्तर कुंजी, OMR शीट्स (ऑफलाइन) और ऑनलाइन एग्जामिनेशन मोड की फोटोज 24 से 27 अप्रैल 2018 के बीच वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती हैं। उत्तर कुंजी वेबसाइट https://www.jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के बारे में। जो छात्र रिसपॉन्सिस से सहमत नहीं हैं वे उत्तर कुंजी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए आपको 1000 रुपये प्रतिप्रश्न के हिसाब से शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा। CBSE JEE Mains परीक्षा का आयोजन देश-विदेश के 112 शहरों में करा रहा है। पहला पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित हुआ। ऑनलाइन एग्जामिनेशन 15 और 16 अप्रैल 2018 को होगी।
गौरतलब है कि मेन्स परीक्षा के लिए लगभग 10,43,739 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। गत वर्ष भी लगभग 10.2 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा 1781 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। गत वर्ष परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को हुई थी। NITs, IITs और अन्य शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग बैचलर्स प्रोग्राम्सम में दाखिले के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

