JEE Advanced 2025 का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अब देश के टॉप आईआईटी संस्थानों में दाखिले की रेस शुरू होने वाली है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभी काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी। आगे की प्रक्रिया को लेकर अभी छात्रों में थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन है। ऐसे छात्रों के लिए देश के सभी IIT संस्थान ओपन हाउस का आयोजन कर रहे हैं। जिन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड क्लियर किया है और वो JoSAA की काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले हैं ऐसे छात्र इस ओपन हाउस का हिस्सा बन सकते हैं।

NEET UG Answer Key 2025: नीट यूजी आंसर की Direct Link neet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक, कहां दर्ज कराएं आपत्ति

क्या होता है आईआईटी ओपन हाउस में?

आईआईटी ओपन हाउस में अधिकांश आईआईटी कैंपस विजिट की पेशकश करते हैं। इस दौरान संस्थान के डीन और डायरेक्टर छात्रों के साथ सीधा संवाद करते हैं। इन ओपन हाउस में स्टूडेंट्स उस संस्थान के कोर्स और प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन ओपन हाउस में स्टूडेंट्स अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं।

54 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया जेईई एडवांस्ड

बता दें कि 2 जून को जारी हुए जेईई एडवांस्ड परिणाम में कुल 54,378 छात्रों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। इस साल कुल 1,80,422 छात्रों ने दोनों पेपर दिए थे। यह परीक्षा 18 मई को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है।

तीन शहरों में होगा ओपन हाउस सेशन

बता दें कि आईआईटी ओपन हाउस सेशन पहली बार तीन प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित होगा। आईआईटी दिल्ली ने ओपन हाउस की तारीखों का ऐलान किया है। आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “आईआईटी दिल्ली में ओपन हाउस एक इंटरैक्टिव सेशन होगा जिसमें आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी के साथ-साथ शिक्षाविदों और छात्र मामलों के डीन शामिल होंगे, जो संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, समावेशी वातावरण और छात्र सहायता प्रणालियों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही छात्रों को कैरियर सर्विसेज (ओसीएस) कार्यालय के प्रभारी से सुनने का भी मौका मिलेगा, जो कैरियर, प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसरों की सीमा पर प्रकाश डालेंगे।”

अग्निवीरों को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस विभाग और PAC में स्थायी नौकरी की खुशखबरी, यहां है पूरी जानकारी

यहां देखें ओपन हाउस का पूरा शेड्यूल

संस्थानतिथि समय
आईआईटी भिलाई3 जून 2025सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
आईआईटी आईएसएम धनबाद3 जून 2025दोपहर 12:30 बजे
आईआईटी जोधपुर</td>3 जून 2025सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
आईआईटी मद्रास3 जून 2025जूम पर
आईआईटी हैदराबाद4 जून 2025, 5 जूनसुबह 10 बजे, ऑनलाइन
आईआईटी धारवाड़4 जून 2025सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
आईआईटी दिल्ली6 जून 2025शाम 4 बजे से
आईआईटी गांधीनगर6 जून 2025शाम 4 बजे से
आईआईटी पटना6 जून 2025दोपहर 2 बजे से
आईआईटी गुवाहाटी6 जून 2025सुबह 10 बजे से
आईआईटी तिरुपति7 जून 2025सुबह 10 बजे से
आईआईटी बॉम्बे8 जून 2025सुबह 11 बजे से
आईआईटी रोपड़9 जून 2025दोपहर 2:30 बजे से
आईआईटी जम्मू9 जून 2025सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
आईआईटी कानपुर</td>10 जून 2025सुबह 10 बजे से
आईआईटी पालक्कड़10 जून 2025सुबह 10 बजे से
आईआईटी रुड़की10 जून 2025सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
आईआईटी गोवा</td>10 जून 2025शाम 5 बजे से
आईआईटी खड़गपुर10 जून 2025सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
आईआईटी बीएचयू11 जून 2025दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक
आईआईटी मंडी11 जून 2025सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक