JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 9 जून 2024, रविवार को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। आईआईटी मद्रास की ओर से यह परिणाम रिलीज होगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यह एग्जाम दिया है वह 10 बजे के बाद जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। आईआईटी मद्रास की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।

ऑल इंडिया रैंकिंग भी जारी करेगा IIT मद्रास

आईआईटी मद्रास की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ सफल उम्मीदवारों की श्रेणीवार ऑल इंडिया रैंक की भी घोषणा की जाएगी। जेईई एडवांस्ड 2024 एआईआर रैंक परिणाम घोषित होने के बाद जेईई एडवांस्ड 2024 ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को दो शिफ्टों में किया गया था। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ था।

10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

बता दें कि जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए योग्य हो जाएंगे। इस रिजल्ट के बाद आईआईटी और एनआईटी में जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी। यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के बीच 5 राउंड में चलेगी।

600 से अधिक कॉलेजों में कर सकते हैं अप्लाई

काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा। इस साल पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक

आईआईटी मद्रास के द्वारा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

इसके बाद announcements टैब के अंतर्गत जेईई एडवांस्ड स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

जो विंडो खुलेगी वहां अपने लॉगिन क्रेंडेशियल दर्ज करें।

लॉग इन करने के बाद अपना स्कोरकार्ड चेक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।