JEE Advanced Admit Card 2024 Released at jeeadv.ac.in: जेईई एडवांस परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को किया जा रहा है। 26 मई को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा 2024 के लिए आईआईटी मद्रास ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 (रविवार) को सुबह 10 बजे किया जाना है।

वेबसाइट पर एक्टिव है एडमिट कार्ड का लिंक

जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में जाने के लिए एडमिट कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है जिसे आप एग्जाम के दिन से पहले डाउनलोड जरूर कर लें। एडमिट कार्ड का लिंक 16 मई को ही वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया जाएगा।

इन टॉप संस्थानों में मिलेगा स्टूडेंट्स को दाखिला

जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा। बता दें कि इस साल की परीक्षा के लिए 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। आईआईटी जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले 250284 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र थे। इनमें से करीब 1.91 लाख परीक्षार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ये कुछ इस प्रकार हैं।

  1. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements सेक्शन में जाना है और फिर JEE Advanced 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करना है।
  3. जो विंडो अब खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करनी है। इसमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी दर्ज की जाएगी।
  4. यह जानकारी दर्ज करने के बाद जेईई एडवांस का लॉग इन पेज खुल जाएगा। वहीं से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।