आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस 2026 (JEE Advanced 2026) की परीक्षा तिथि आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा रविवार, 17 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बार IIT Roorkee को JEE Advanced 2026 परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छात्र परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक सूचना jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
JEE Advanced 2026 Exam Timing and Schedule
जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा दो अनिवार्य पेपर में CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसे दो शिफ्ट में पूरा किया जाएगा।
पेपर 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षा की कुल अवधि 6 घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी और उम्मीदवार का दोनों पेपर में शामिल होना अनिवार्य है।
JEE Advanced 2026: कितनी सीटों पर होगा दाखिला
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के 23 IITs में लगभग 18,160 सीटों (पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर) पर प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में गिनी जाती है।
JEE Advanced 2026 Eligibility Criteria
जेईई एडवांस्ड 2026 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी।
उम्मीदवार को JEE Main 2026 में शामिल होना अनिवार्य है
JEE Main में टॉप 2.5 लाख रैंक के भीतर स्थान होना जरूरी
JEE Main 2026 की तारीखें पहले ही घोषित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main 2026 की तारीखें पहले ही जारी कर दी गई हैं:
सेशन 1: 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026
सेशन 2: 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026
JEE Advanced 2026 Registration कब शुरू होगा?
JEE Advanced 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया JEE Main के रिजल्ट के बाद, यानी अप्रैल 2026 के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से jeeadv.ac.in वेबसाइट चेक करते रहें।
पिछले साल का IIT Cutoff
पिछले वर्ष JEE Advanced 2025 में IIT में दाखिले के लिए कटऑफ में थोड़ी राहत दी गई थी।
Common Rank List (CRL) 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम से कम 5.83 प्रतिशत और कुल मिलाकर 20.56 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था।
Jansatta Education Expert Advice
अब जब परीक्षा की तारीख सामने आ चुकी है, छात्रों को अपनी रणनीति, रिवीजन और मॉक टेस्ट पर पूरा ध्यान देना चाहिए। समय कम है और प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी।
