IIT JEE Advance Application: आईआईटी कानपुर ने आज 23 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज से दो मई के बीच आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन कहां से और कैसे करना है, चलिए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
आवेदन करने के लिए छात्र डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट का यूआरएल https://jeeadv.nic.in/applicant है। एप्लिकेशन का आवेदन आप दो मई तक ही कर सकते हैं, हालांकि आवेदन की फीस भरने की तारीख 5 मई तक की दी गई है।
UPSC Topper की सफलता में ChatGPT की अहम भूमिका, बताया कैसे करते थे मेंस एग्जाम की तैयारी
कितनी है आवेदन फीस?
जेईई एडवांस के आवेदन की फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 3,200 रुपये है, वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) कैटेगरी के छात्रों के लिए यह 1,600 रखा गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही स्थानांतरित किया जा सकेगा।
JEE Advance के लिए कैसे करें आवेदन
जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म पूरा करें।
- निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ (confirmation page) डाउनलोड करें।
- भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट सेव रखें।
एडमिट कार्ड को लेकर भी आई जानकारी
आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, उम्मीदवार 11 मई से 18 मई के बीच अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, संपर्क पता और कैटेगरी से जुड़ी जानकारी होगी।
JEE Advanced 2025 पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें दो पेपर (Paper 1 और Paper 2) शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य रूप से दोनों पेपरों के लिए होगा। ये विषय फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ्स होंगे।