JEE (Advanced) 2019: जेईई (एडवांस्ड) 2019 परीक्षा की तिथि को 19 मई से बदलकर 27 मई कर दिया गया है. मंगलवार 19 मार्च को परीक्षा समिति की एक बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार JEE 2019 (Advanced) परीक्षा अब 27 मई को आयोजित की जाएगी। समिति ने यह फैसला लोकसभा चुनावों की तारीख को ध्यान में रखकर लिया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, लोकसभा चुनावों के अंतिम फेज़ की तारीखों के चलते JEE Advanced परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब यह परीक्षा भारत तथा हर कहीं 27 मई दिन सोमवार को दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी।
पेपर 1 – 09 से 12 बजे
पेपर 2 – 02 से 05 बजे

JEE (Advanced) 2019 Exam Date:इस सूचना के सम्बन्ध में आधिकारिक नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक नोटिस ज़रूर पढ़ लें। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि भी वेबसाइट पर घोषित कर दी है। परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना या जानकारी के लिए jansatta.com को नियमित रूप से विजिट करते रहें।