Jammu-Kashmir के राजौरी जिले की रहने वाली इर्मिम शमीम क्षेत्र की पहली गुर्जर महिला है जिसने एम्स की प्रवेश परीक्षा (AIIMS Entrance Exam) पास की है। उन्होंने जून में एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी। पिछड़ा वर्ग (OBC) से आने वाली इर्मिम ने एंट्रेस एग्जाम को चुनौती के रूप में लिया। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। स्कूली दिनों में अच्छी पढ़ाई के लिए वे हर दिन अपने गांव से 10 किमी दूर स्थित स्कूल तक पैदल जाती थीं। Article 370 में संशोधन और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के ऐलान के बाद से ही राज्य में सुरक्षा बल मुस्तैद हैं, लंबे समय से ये क्षेत्र आतंक से प्रभावित रहे हैं। ऐसे में यहां से किसी गरीब परिवार की छात्रा का एम्स तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि है।

‘हर किसी के जीवन में समस्या होती है’: इर्मिम कहती हैं, ‘हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ समस्या होती है। आपको चुनौतियों से जूझना पड़ता है, इसके बाद ही सफलता मिलती है।’ इर्मिम के परिजनों ने कहा कि बेटी की सफलता से वे बेहद खुश हैं। वो उसे एक सफल डॉक्टर बनते देखना चाहते हैं जो जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों की सेवा करे।

National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम

अधिकारियों ने भी की तारीफ, दिया मदद का भरोसाः इर्मिम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके अंकल लियाकत चौधरी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि यह लड़की इलाके की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की लड़कियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन किया है।’ जिला विकास आयुक्त ऐजाज असद ने भी इर्मिम की तारीफ की और कहा कि वे उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए हरसंभव मदद करेंगे।