JKSSB Jammu Kashmir (JK) Police Constable Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कांस्टेबेल भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की है। पुलिस डिपार्टमेंट ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के खाली पड़े 4002 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। 10वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो गई है जो कि 29 अगस्त तक चलेगी। अभी इस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है।

जम्मू-कश्मीर का निवासी ही कर सकता है आवेदन

बता दें कि अभी इस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने तक परीक्षा की तारीख सामने आ जाएगी। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में 10वीं पास कर चुके हैं। इसके अलावा उम्मीदवार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का ही निवासी होना चाहिए और उसके पास मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क गैर आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए लागत 600 रुपये है।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jkssb.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in सेक्शन में Apply For Various Post पर क्लिक करें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर sign in करें और अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो sign Up पर क्लिक करें।

Log in कर लेने के बाद उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल डिटेल और एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल भरें।

ऑनलाइन फॉर्म में निवास, मैट्रिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार की तस्वीर और उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करें और सबमिट करें।

आखिर में आवेदनश शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।