इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने JAM 2019 परीक्षा के परिणाम आज 19 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम को IIT Khadagpur की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। वे सभी उम्मीवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे और लम्बे समय से परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं।
IIT JAM 2019 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित हुए परीक्षार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
– सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर दिए गए ‘IIT JAM 2019 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब अपना एनरोलमेंट नंबर तथा पासवर्ड आदि डिटेल्स दर्ज करें।
– डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
– आपका परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– अपना रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।
अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
जिन अभ्यर्थियों को अपना एनरोलमेंट नंबर या पासवर्ड याद नहीं है वो Forgot लिंक पर क्लिक करके अपना एनरोलमेंट नंबर या पॉसवर्ड पा सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए jansatta.com को समय समय पर विजिट करते रहें।