JAC Class 9th Result 2019: Jharkhand Academic Council (JAC) ने 11 अप्रैल को 9वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 14 फरवरी को हुई थी। इसमें 4 लाख बच्चे शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। यहां 95.1 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। रिजल्ट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jharresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। वहीं, Google play store पर मौजूद रिजल्ट ऐप के माध्यम से भी छात्र परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए छात्रों को पहले अपना रोल नंबर रजिस्टर कराना पड़ेगा।

इस जिले ने मारी बाजी :  झारखंड के शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 9वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत कोडरमा जिले के बच्चों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। यहां के 95.1 प्रतिशत बच्चे 9वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं।

Manabadi AP Inter 1st, 2nd Year Results 2019: Check Here

दूसरे नंबर पर रांची : 9वीं कक्षा के रिजल्ट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर रांची जिला है। यहां के 93.96 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 93.57 प्रतिशत पास बच्चों के साथ हजारीबाग जिला तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा 92.74 सफल बच्चों के साथ गिरिडीह चौथे और 91.84 प्रतिशत रिजल्ट लाकर पलामू जिला पांचवें नंबर पर है।

इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट : 9वीं कक्षा के परिणाम jac.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

इन जिलों ने भी दिया बेहतर परिणाम : रिजल्ट के मुताबिक, गढ़वा जिले में 91.64 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, गोड्डा में 91.43 प्रतिशत बच्चों के हाथ सफलता लगी है। रामगढ़ के 90.87 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। चतरा जिले में 90.75 प्रतिशत छात्र अपने परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाए हैं।

ऐसे देखें जेएसी 9वीं कक्षा का रिजल्ट 
सबसे पहले jac.nic.in या jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in या jharresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद झारखंड जेएसी कक्षा 9वीं परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां छात्र को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालनी होंगी।
जानकारी का वेरिफिकेशन करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होग।
आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है या उसका प्रिंट लिया जा सकता है।