JAC Jharkhand Board 12th Arts Result 2019: झारखंड बोर्ड ने 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jacresults.com पर देखा जा सकता है। बता दें कि झारखंड बोर्ड कुछ समय पहले ही साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम जारी कर चुका है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस बार 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में 79.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 77.91 प्रतिशत रहा, जबकि 81.50 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 1.84 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें 1.47 लाख पास हो गए हैं। वहीं, करीब 18 हजार बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।
साइंस और कॉमर्स का पासिंग पर्सेंटेज: बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, साइंस स्ट्रीम में 57% और कॉमर्स स्ट्रीम में 70.4% बच्चे पास हुए। हालांकि, दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों से बेहतर रहा। साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 63.68 फीसदी लड़के और 79.07 फीसदी लड़कियां पास हुईं।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट: स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएमएस का भी ऑप्शन मौजूद: 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट वेबसाइट के अलावा SMS तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। SMS पर रिजल्ट देखने के लिए RESULT <space> OR10 <space> Roll number लिखकर 56263 पर भेजना होगा।
ये हैं टॉपर: साइंस में UPG +2 स्कूल शहरग्राम के राधेश्याम साहा ने 89.9 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। उन्होंने 500 में 449 मार्क्स पाए। वहीं कॉमर्स में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची की अमीषा कुमारी ने 93 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। उन्होंने 500 में 465 मार्क्स पाए हैं।