झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार, 04 जुलाई 2020 को 11वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 11वीं कक्षा के छात्र जो JAC द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस साल कक्षा 11 की परीक्षा में कुल 3,46,504 छात्रों ने दाखिला लिया। जिसमें से 3,39,061 छात्रों ने परीक्षा के प्रश्न-पत्र लिखे और 3,23,924 छात्रों ने परीक्षा पास की, इस प्रकार ओवरऑल पास प्रतिशत 95.53% तक पहुंच गया है। रिजल्ट जारी होने से आधिकारिक वेबसाइट पर एक दम से छात्रों की संख्या बढ़ गई है जिसकी वजह से वेबसाइट अनरिस्पोंसिव हो सकती है। ऐसी स्थिति में छात्र परेशान न हों, वे jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
JAC 11th Result 2020: Check here
बता दें कि, 11वीं क्लास की प्रोविजन मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आधिकारिक मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी। हालांकि अभी स्कूल से मार्कशीट जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण स्कूल से मार्कशीट मिलने में अभी ओर इंतजार करना पड़ सकता है।
JAC 11th Result 2020: How to Check Marks
Highlights
11वीं में सभी जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सभी जिलों का रिजल्ट 92 या इससे अधिक ही रहा है। इसमें अव्वल रहने वाले बोकारो जिले के बाद सिमडेगा 97.43 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद तीसरे स्थान पर हजारीबाग जिला 97.08 प्रतिशत के साथ रहा। सफलता दर में सबसे निचला स्थान चतरा का रहा, यहां 92.88 प्रतिशत बच्चे सफल हुए। राजधानी रांची छठे स्थान पर रही, यहां 96.08 प्रतिशत बच्चे सफल हुए।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. थ्योरी और साथ ही प्रैक्टिकल सेक्शन वाले एग्जाम में स्टूडेंट्स को हर सेक्शन को अलग से पास करना होता है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए भी यही नियम लागू होते हैं।
पहला स्थान: बोकारो 97.47 प्रतिशत
दूसरा स्थान: सिमडेगा 97.43 प्रतिशत
तीसरा स्थान: हजारीबाग जिला 97.08 प्रतिशत
छठा स्थान: राजधानी रांची छठे स्थान पर 96.08 प्रतिशत बच्चे सफल हुए।
अंतिम स्थान: चतरा का रहा, यहां 92.88 प्रतिशत
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पहले ही बता दिया था कि इस बार काउंसिल 11वीं में कोई विशेष परीक्षा या कंपार्टमेंटल आयोजित नहीं करेगा।
JAC कक्षा 11वीं की परीक्षाएं OMR शीट पर आयोजित की गई थीं और मूल्यांकन को कम्प्यूटराइज चेक किया गया था। परीक्षा कुल 250 अंकों के लिए आयोजित की गई थी।
JAC कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 से 7 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 3.39 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमे से 3.23 लाख परीक्षार्थियों ने सफलता पायी।
इस बार 15137 परीक्षार्थी असफल रहे हैं। जबकि 7443 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ही नहीं। मालूम हो कि इस बार काउंसिल 11वीं में कोई विशेष परीक्षा या कंपार्टमेंटल आयोजित नहीं करेगा। इसकी घोषणा पूर्व में ही काउंसिल ने की थी।
पहले जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर जैक सचिव महीप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट आने में विलंब हुआ। अगले सप्ताह तक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस परीक्षा में 95.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। इसबार के नतीजों में पूरे सूबे में बोकारो जिला अव्वल रहा। यहां के 97.47 प्रतिशत छात्र-छात्राएं आगे रहें। पास होने के लिहाज से लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा भी है।
लड़कियों का पास प्रतिशत 95.61 रहा, जबकि 95.45 प्रतिशत लड़के सफल रहें। परीक्षा में कुल 3.39 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमे से 3.23 लाख परीक्षार्थियों ने सफलता पायी।
बोकारो - 97.47, सिमडेगा - 97.43, हजारीबाग - 97.08, कोडरमा - 96.92, लोहरदगा -96.86, रांची -96.80, पूर्वी सिंहभूम - 96.75, पश्चिमी सिंहभूम - 96.27, जामताड़ा - 96.05, खूंटी - 95.88, धनबाद - 95.80, गुमला - 95.72, सरायकेला - 95.40, गिरिडीह - 95.30, साहेबगंज - 95.17, देवघर - 94.82, रामगढ़ - 94.61,दुमका - 94.57, गेाड्डा - 94.49, लातेहार - 93.32, पाकुड़ - 93.26, पलामू - 93.18, गढ़वा - 93.00, चतरा - 92.88।
11वीं की परीक्षा पांच से सात मार्च तक ओएमआर शीट पर 463 परीक्षा केंद्रो में आयोजित हुई थी। कुल पांच विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। 40 अंक की लिखित परीक्षा थी और 10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया गया। परीक्षा में 1.74 लाख लड़के और 1.71 लाख लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
11वीं में सभी जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सभी जिलों का रिजल्ट 92 या इससे अधिक ही रहा है। इसमें अव्वल रहने वाले बोकारो जिले के बाद सिमडेगा 97.43 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद तीसरे स्थान पर हजारीबाग जिला 97.08 प्रतिशत के साथ रहा। सफलता दर में सबसे निचला स्थान चतरा का रहा, यहां 92.88 प्रतिशत बच्चे सफल हुए। राजधानी रांची छठे स्थान पर रही, यहां 96.08 प्रतिशत बच्चे सफल हुए।
इस बार 15137 परीक्षार्थी असफल रहे हैं। जबकि 7443 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ही नहीं। मालूम हो कि इस बार काउंसिल 11वीं में कोई विशेष परीक्षा या कंपार्टमेंटल आयोजित नहीं करेगा। इसकी घोषणा पूर्व में ही काउंसिल ने की थी।
परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। थ्योरी और साथ ही प्रैक्टिकल सेक्शन वाले एग्जाम में स्टूडेंट्स को हर सेक्शन को अलग से पास करना होगा। कक्षा 10 और कक्षा 12 झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए भी यही नियम लागू होता है।
स्टूडेंट्स को रिजल्ट शीट का प्रिंटआउट लेना होगा। यह एक अनंतिम मार्क शीट के रूप में काम करेगा। आधिकारिक मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से जारी की जाएगी।
पासिंग प्रतिशत में 97.43 फीसदी के साथ सिमडेगा का दूसरा स्थान है। हजारीबाग, कोडरमा, और लोहरदगा को क्रमशः 97.08, 96.92, 96.86 प्रतिशत के प्रतिशत के साथ तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान मिला।
बोकारो में कुल 97.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राज्य में यह जिला पासिंग पर्सेंटेज के मामले में सबसे आगे रहा है।
छात्र आने वाले सप्ताह में झारखंड बोर्ड के लिए कक्षा 10 के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और बोर्ड को अगले सप्ताह में परिणाम घोषित करने की संभावना है। इस साल लगभग 6.21 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर 11वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स jac.nic.in, jacresults.com, और jharresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. झारखंड बोर्ड 11वीं क्लास की परीक्षा में 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
11वीं की परीक्षा में इस साल कुल 3.39 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। 95.53 प्रतिशत सफलता पाने वाले छात्रों में 95.61 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि 95.45 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी। परीक्षा 5 से 7 मार्च तक ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थीं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अगले सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर विज्ञान व वाणिज्य का रिजल्ट निकाल सकता है। इसके बाद इंटर आर्ट्स का रिजल्ट आएगा। काउंसिल ने बताया कि मैट्रिक के साथ इंटर साइंस व कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब सिर्फ कला संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर कक्षा 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट इन वेबसाइटों jac.nic.in, jacresults.com, और jharresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. थ्योरी और साथ ही प्रैक्टिकल सेक्शन वाले एग्जाम में स्टूडेंट्स को हर सेक्शन को अलग से पास करना होता है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए भी यही नियम लागू होते हैं।
परीक्षा के लिए कुल 3,39,061 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,23,924 छात्र इसमें पास हुए हैं. जेएसी कक्षा 11वीं रिजल्ट 2020 में 95.5 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
जेएसी रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
रिजल्ट दिखाई देगा.
स्टूडेंट्स रिजल्ट शीट का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह एक प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में काम करेगी। आधिकारिक मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से जारी की जाएगी।
छात्र आने वाले सप्ताह में झारखंड बोर्ड के लिए कक्षा 10 के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और बोर्ड को अगले सप्ताह में परिणाम घोषित करने की संभावना है। इस साल लगभग 6.21 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।
11वीं क्लास की प्रोविजन मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आधिकारिक मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी।
JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के अलावा
jac.nic.in, jacresults.com और
jharresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, जेएसी परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपके सामने क नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: यहां क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
चरण 5: परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।