JAC Board 12th Arts Result 2018, Jharkhand Board 12th Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC बुधवार यानी 27 जून को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स आज अपने रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल लगभग 3.17 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 1.84 लाख स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम के थे। 12वीं की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक चली थीं। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आप ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 चेक करने के लिए http://www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
इन आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा examresults.net और www.indiaresults.com पर भी आप विजिट कर सकते है। किसी भी वेबसाइट्स पर लॉगइन करें। ‘JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। इसके अलावा JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आप एसएमएस क जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें –BSEB12A<space>ROLLNUMBER– और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
JAC झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018
Highlights
ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT टाइप करना होगा। उसके बाद एक स्पेस देकर JAC12 टाइप करना होगा। इसके बाद एक स्पेस देकर ROLL CODE+ ROLL NUMBER टाइप करने होंगे। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है। इस मैसेज का चार्ज स्टूडेंट्स को देना होगा। उदाहरण- RESULT<space>JAC12<space>ROLL CODE+ ROLL NUMBER Send to 56263
indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं। यहां पर भी रिजल्ट्स अपलोड किए जा चुके हैं। लॉगइन करें वेबसाइट पर और अपना नाम, रोल कोड, रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
रिजल्ट्स अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। http://www.jacresults.com पर स्टूडेंट्स के स्कोर्स अपलोड हो चुके हैं। छात्र अब अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
इस साल परीक्षा में कुल 1,84,558 स्टू़डेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से 1,32,179 पास हो गए हैं। पास प्रतिशत 72.62% रहा। नतीजे अब वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं और अब स्टूडेंट्स इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
राज्य का जिलेवार पास परसेंटेज इस प्रकार है।
खूंटी-92.51%
लोहरदगा-90.60%
रांची-86.66%
पश्चिम सिंहभाम -88.85%
गुमला-81.73%
हजारीबाग-80.87%
रामगढ़-79.71%
पूर्व सिंहभाम -78.88%
सराई केला -78.26%
बोकारो-76.79%
देवघर-76.76%
लातेहार-76.28%
धनबाद-73.13%
सिमडेगा-70.44%
चतरा-69.86%
Garwha-67.84%
गिरिडीह-65.79%
दुमका-64.40%
साहेबगंज-60.98%
पाकुर-51.65%
पलामू-49.83%
जामताड़ा-47.49%
गोड्डा-38.57%
JAC ने 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में 72.62% स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। 12,430 स्टूडेंट्स पहली डिविजन में, 86,805 सेकेंड डिविजन में तो 30,943 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।
इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 1.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं आर्ट्स का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 72.62% रहा है। इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स थोड़ी ही देर में अपने नतीजे देख सकेंगे।
रिजल्ट आप indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। अगर ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और http://www.jacresults.com तकनीकी खराबी के कारण काम न करें तो आप नतीजे indiaresults.com पर भी देख सकते है।
झारखंड 10वीं बोर्ड के गणित विषय के पेपर लीक मामले में पुलिस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 9 स्टूडेंट्स थे। DNA की रिपोर्ट के मुताबिक 3 लोग 'Study Vision' नाम के एक कोचिंग सेंटर से गिरफ्तार किए गए थे। वहीं 6 छात्रों को, जो कथित रूप से 10वीं गणित के हल किए हुए प्रश्न पत्रों के साथ परीक्षा देने पहुंचे थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था।
बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे। नकल के मामलों में कई लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनमें कई स्टूडेंट्स भी थे। इसके अलावा राज्य में 10वीं-12वीं की परीक्षा पेपर लीक विवादों से भी घिरी रही। नकल/पेपर लीक मामले को लेकर जवाहर नवोदया विद्यालय के प्रिंसिपल ने FIR भी दर्ज कराई थी।
बोर्ड स्टूडेंट्स अपने नतीजे स्मार्ट फोन पर इन ऐप्स के जरिए देख सकते हैं। अपने फोन की एप्लिकेशन स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में टाइप करें JAC Results या Jharkhand Board Results. रेटिंग्स और रीव्यूज के आधार पर बेस्ट ऐप सिलेक्ट करें अपने लिए। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराने के बाद आप नतीजे देख सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे आज दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा प्रेस वार्ता में होगी और आप रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे।
साइंस स्ट्रीम में 44,677 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा में 93 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पास प्रतिशत 48.34 फीसद है। 16,618 स्टूडेंट्स पहली डिविजन; 26,337 दूसरी डिविजन और 1,711तीसरी डिविजन से पास हुए हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम का इस साल का पासिंग परसेंटेज 67.49 फीसद है। परीक्षा में 41 हजार के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें से 27,164 ने परीक्षा पास कर ली है। इनमें से 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 18,266 सेकेंड डिविजन और 2,770 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
इस बार मैट्रिक और इंटर में 1490 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर JAC12A टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और अपना रोल कोड और फिर एक स्पेस देकर नंबर लिख दें। इसके बाद आखिर में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालSM दें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा।
मोबाइल ऐप से रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। प्ले स्टोर पर रिजल्ट दिखाने के लिए काफी ऐप मौजूद हैं। इनमें से कोई एक ऐप डाउनलोड कर लें। अब इस ऐप को इंस्टॉल करके इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर दें। रिजल्ट जारी होते ही आपके पास अलर्ट आ जाएगा।
2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का 60.09 फीसद रहा था। इस साल (2018) में 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।
झारखंड बोर्ड की इस वर्ष के परीक्षा रिजल्ट्स की बात करें तो साइंस का पास प्रतिशत 48.34%; कॉमर्स का पास परसेंटेज 67.49% और 10वीं का पास प्रतिशत 59.48% रहा।
नतीजे आप ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। लॉगइन करें वेबसाइट पर और JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना Roll Code और Roll Number डालें। जानकारी सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
झारखंड बोर्ड साइंस और कॉमर्स और 10वीं परीक्षा के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है। 12वीं की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। इस वर्ष 3.17 लाख स्टूडेंट्स 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुए थे। नतीजे http://www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।