JAC Jharkhand Board 10th 12th Topper List 2024:झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी 30 अप्रैल को 12वीं के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर कर इतिहास दर्ज कर दिया। छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा वे अपना परिणाम हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस education.indianexpress.com पर भी डायरेक्ट देख सकते हैं।
बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थीं। झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख 44 हजार छात्र शामिल हुए थे।
जेएसी इंटर साइंस परिणाम 2024 लाइव: देखिए टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1: स्नेहा – 491 अंक
रैंक 2: रितिका कुमारी – 482 अंक
रैंक 3: पंकज कुमार साहू – 480 अंक
जेएसी इंटर कॉमर्स परिणाम 2024 लाइव: कॉमर्स टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1. प्रतिभा साहा, अर्सलाईन
रैंक 2. रिया कुमारी, अर्सलाइन
रैंक 3. सृष्टि उरसलाइन
जेएसी इंटर ऑर्ट्स परिणाम 2024 लाइव: आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट
- जीनत प्रवीन, रांची
- बहमीं धान, एसएस प्लस हाई स्कूल, खूंटी
- दीपाली कुमारी, अर्सलाइन
यहां डायरेक्ट देखें झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम
आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियां रहीं आगे, ओवरऑल में लड़के रहे आगे
झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों आगे रही हैं जबकि ओवर ऑल रिजल्ट में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ दिया है।
क्या रहा ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत
इस साल जेएसी 12वीं परिणाम 2024 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.48% है। इसमें छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.48% है। वहीं साइंस स्ट्रीम में 94,433 में से 68,203 छात्र जेएसी 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। साइंस स्ट्रीम के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 72.70% है।
कैसा रहा झारखंड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट
जेएसी इंटर कॉमर्स परिणाम 2024 लाइव अपडेट: जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 में उपस्थित 25,907 छात्रों में से कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 23,235 छात्र उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 90.60% है। कुल 61% वाणिज्य छात्रों ने प्रथम श्रेणी हांसिल की है।
जैक बोर्ड साइंस और आर्ट्स का कैसा रहा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में कोडरमा नंबर एक पर जबकि खूंटी जिला सबसे पीछे रहा। इसके अलावा जैक आर्टस के रिजल्ट में सिमडेगा अव्वल और पलामू सबसे नीचे पायदान पर रहा।
जैक बोर्ड 12वीं में कुल 85.88 प्रतिशत छात्र हुए पास
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लाइव: झारखंड बोर्ड 12वीं काओवरऑल रिजल्ट 85.48 प्रतिशत रहा। पिछली साल कुल 88.67 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में कोडरमा टॉप पर रहा जबकि खूंटी फिसड्डी साबित हुआ। आर्टस के परिणाम में सिमडेगा जिला नंबर एक पर और पलामू जिला फिसड्डी साबित हुआ।
ओवर ऑल कैसा रहा झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम
आर्टस में 93.16 फीसदी
कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत
साइंस में 72.70 फीसदी
वोकेशनल में 89.22 फीसदी