झारखंड काउंसिल ने 12वीं कक्षा (साइंस और कॉमर्स) के नतीजे आज जारी कर दिए है। इस साल साइंस साइड स्टूडेंट्स में से 58 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है, वहीं कॉमर्स साइड से पढ़ रहे छात्रों में 63 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। मालूम हो कि 17 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुई इन परीक्षाओं में 3 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था।
कैसे देखें नतीजे?
रिजल्ट्स देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर JAC results 2016 पर क्लिक करें। यहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दिए हुए कॉलम्स में भर कर सबमिट पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो होने लगेगा जिसे डाउनलोड या सेव भी किया जा सकता है। रिजल्ट की वास्तविक प्रति छात्रों को बाद में स्कूल से दे दी जाएगी।
Read Also: CBSE 12th Result 2016: बोर्ड कल जारी करेगा नतीजे, cbse.nic.in पर देखें
बता दें कि नतीजे तय समय से देर से घोषित किए गए हैं। इसके पीछे कारण कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे कर्मचारियों का बेमियादी हड़ताल पर चले जाना रहा। यदि आप SMS के माध्यम से नतीजे देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बड़े अक्षरों में RESULT <space>JAC12<space>ROLL CODE + ROLL NUMBER लिख कर 56263 पर भेजना होगा।