JAC 12th Result 2020, Jharkhand Board Class 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज शुक्रवार 17 जुलाई को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इस साल कॉमर्स का 77.37%, साइंस स्ट्रीम – 58.99% और आर्ट्स स्ट्रीम का 82.53 पास प्रतिशत रहा है। 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई, JAC कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले लगभग तीन लाख छात्र आज अपना स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या jacresults.com पर जाएं। छात्र वेबसाइट पर विजिट कर अपने एग्‍जाम रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्‍ट चेक करें। झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो आज शाम 5 बजे जेएसी कार्यालय में परिणामों की घोषणा की।

Jharkhand Board 12th Result 2020 Live: Check Here

JAC रिजल्‍ट आमतौर पर मई माह में घोषित किए जाते हैं, लेकिन, इस साल कोरोनोवायरस के मामलों में तेजी के कारण रिजल्‍ट जारी करने में देरी हुई है। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया है जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया जा रहा है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक jac.jharkhand.gov.in, jac.inic.in अथवा jacresults.com पर लाइव किया जाएगा। इन वेबसाइट के होमपेज पर ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक मौजूद रहेगा। रिजल्‍ट का लिंक इस पेज पर भी छात्रों के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा।

JAC 12th Result 2020 Live: Check here

Live Blog

22:30 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 82.53 प्रतिशत है। महिला छात्रों ने 84.20 महिलाओं और 79.94 पुरुषों के रूप में स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था, उन्होंने इसे पास किया।

21:13 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: आर्ट्स स्ट्रीम में इस जिला का खराब प्रदर्शन

आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के मामले में, जहां सिमडे़गा जिला टॉप पर रहा वहीं चतरा 53.50 प्रतिशत के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है।

20:24 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: ओरिजनल और प्रोविजनल मार्कशीट

छात्रों को आज झारखंड कक्षा 12 के परिणाम चेक करने के बाद ऑनलाइन डिजिटल मार्कशीट का प्रिंट आउट लेना होगा। यह एक प्रोविजनल मार्कशीट के रूप में माना जाएगा क्योंकि कोरोनवायरस की स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूल ओरिजनल मार्कशीट दे सकेगा।

20:03 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: फेल हुए छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका

जो छात्र किसी विषय में फेल हुए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना का मौका दिया जाएगा। हालांकि उसके लिए तिथि और समय की घोषणा बाद में झारखंड जेएसी बोर्ड द्वारा की जाएगी।

19:38 (IST)17 Jul 2020
97.43% के साथ टॉप पर सिमडेगा जिला

आर्ट्स स्ट्रीम में, सिमडेगा 97.43 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर प्रदर्शन करने वाला जिला है।

18:44 (IST)17 Jul 2020
95.09% के साथ टॉप पर लोहरदगा जिला

कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला लोहरदगा है, जिसमें पास प्रतिशत 95.09% है और सबसे कम प्रदर्शन साहेबगंज का 43.13% पास प्रतिशत है।

18:01 (IST)17 Jul 2020
कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों से बहुत आगे लड़कियां

कॉमर्स स्ट्रीम में, 77.37% छात्र पास हुए। इस स्ट्रीम में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.74% है जबकि पुरुषों के लिए यह 71.17% है।

17:43 (IST)17 Jul 2020
77.37% रहा कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों की कुल संख्या- 28 हजार 130, पास हुए कुल छात्रों की संख्या- 21 हजार 765। इस प्रकार इस साल झारखंड बोर्ड में कॉमर्स का पास प्रतिशत 77.37% रहा है।

17:32 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों की कुल संख्या- 28 हजार 130

कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए कुल छात्रों की संख्या- 21 हजार 765

17:08 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जारी, स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत

झारखण्‍ड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं। कॉमर्स का 77.37%, साइंस स्ट्रीम - 58.99% और आर्ट्स स्ट्रीम का 82.53 पास प्रतिशत रहा है।

16:54 (IST)17 Jul 2020
HRD मंत्री करेंगे परिणाम की घोषणा

झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो आज शाम 5 बजे जेएसी कार्यालय में परिणामों की घोषणा करेंगे।

16:48 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए इन चीजों की जरूरत

जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2020 चेक करने के लिए - रोल कोड और रोल नंबर की जांच करने के लिए क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। ये सभी चीजें आपके एडमिट कार्ड पर लिखी हैं।

16:42 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: 20 मिनट में रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) सभी 12वीं के तीनों स्ट्रीम- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस लिए कक्षा 12 वीं के परिणाम घोषित करेगा। इस साल 2.34 लाख से अधिक छात्र उत्सुकता से अपनी 12 वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

16:35 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: ये हैं कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल के टॉपर्स

जेएसी 12 वीं कॉमर्स परिणाम 2020- ये हैं पिछले साल के टॉपर्स
अमीषा कुमारी- 465 अंक
सलोनी अग्रवाल- 459 अंक
साक्षी अनुराग- 455 अंक

16:27 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: अपने रिजल्ट से खुश नहीं तो क्या करें?

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया और तिथियां बाद में अधिसूचित की जाएंगी।

16:17 (IST)17 Jul 2020
साइंस स्ट्रीम में कुल 76 हजार 585 छात्र

जेएसी कक्षा 12 की परीक्षा में 2.34 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। जिसमें से 76585 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में हैं।

15:40 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: HRD मंत्री करेंगे परिणाम की घोषणा

झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो आज शाम 5 बजे जेएसी कार्यालय में परिणामों की घोषणा करेंगे।

14:57 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: 470 केंद्रों पर 2.3 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष जेएसी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में 2.34 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जो 10 फरवरी से 28 फरवरी, 2020 तक राज्य भर में 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए थे।

14:30 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: छात्रों को ये है जरूरी सुझाव

jac.nic.in 12 वीं परिणाम 2020 डाउनलोड करने और भविष्य में उपयोग के लिए इसे सुरक्षित रखने का सुझाव दिया गया है।

14:19 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020 LIVE Updates: रिपोर्ट कार्ड पर जरूर चेक करें ये डिटेल्स

छात्रों को नीचे दिए गए विवरण ऑनलाइन 12 वीं परिणाम 2020 में मिलेंगे।
छात्रों का नाम
जन्म की तारीख
बोर्ड का नाम
कक्षा
विषय नाम
निशान
ग्रेड

13:15 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: कौन जारी करेगा रिजल्‍ट

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज कक्षा 12 की परीक्षा का परिणाम बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेंगे। इस वर्ष सभी स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी किए जाएंगे।

12:37 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: पिछले वर्ष का स्‍ट्रीम वाइस पास पर्सेंटेज

पिछले साल, JAC कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में कुल छात्रों में से 57 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कॉमर्स स्ट्रीम में रिजल्‍ट 70.44 फीसदी थी जबकि आर्ट्स के लिए पास प्रतिशत 81.50 फीसदी था।

11:57 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: 9वीं और 11वीं के रिजल्‍ट हो चुके हैं जारी

झारखंड बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में कक्षा 9 और 11 के लिए रिजल्‍ट जारी किया है। JAC कक्षा 11 के रिजल्‍ट में, 3,39,061 छात्रों में से 95.53 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी। JAC कक्षा 9 के रिजल्‍ट के लिए, 4.22 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 97.42 प्रतिशत ने परीक्षा पास की।

11:28 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: इन प्राइवेट वेबसाइट पर भी जारी होगा रिजल्‍ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC 12वीं के रिजल्‍ट प्राइवेट रिजल्‍ट होस्‍टिंग वेबसाइट examresults.in, indiaresults.com पर भी उपलब्ध होंगे। छात्र रिजल्‍ट जारी होते ही इन वेबसाइट पर विजिट करें।

11:00 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- jac.nic.in, jharresults.nic.in, jacresults.com पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

10:30 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: मोबाइल ऐप्‍प पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध रिजल्‍ट एप्लिकेशन के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करना होगा।

10:00 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: बोर्ड ने पहली बार उठाया था ये कदम

पहली बार, झारखण्‍ड एकेडमिक काउंसिल ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मूल्यांकन प्रक्रिया को लाइव प्रसारित किया। विभिन्न केंद्रों पर होने वाली गड़बड़ी के प्रोटोकॉल पर नजर रखने के लिए व्यवस्था की गई थी।

09:39 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा तथा अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएंगे। इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

09:12 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: इतने छात्रों का रिजल्‍ट होगा जारी

कुल 2.34 लाख (2,34,363) छात्र जो इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

08:35 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: ये था पिछले साल का रिजल्‍ट

पिछले साल साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में करीब 57 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 70.44 फीसदी था। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद है।

08:11 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्‍येक विषय में कम से कम 35 पर्सेंट नंबर स्‍कोर करने होंगे। इससे कम आने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

07:33 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: पिछले साल ये रहा था रिजल्‍ट

पिछले साल 2019 में, राज्य में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्‍ट क्रमशः 79.97%, 70.44% और 57.01% रहा था। लड़कियों का रिजल्‍ट तीनों स्‍ट्रीम में लड़को से बेहतर रहा था। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट रहने की उम्‍मीद है।

07:03 (IST)17 Jul 2020
JAC 12th Result 2020: कहां चेक कर सकेंगे अपना रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.nic.in अथवा jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट दोपहर 01 बजे से वेबसाइट पर लाइव किए जाएंगे।