डिफेंस फील्ड में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। दरअसल, आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। कुल 526 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 नवंबर से होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पुरुष और महिला उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 14 दिसंबर तक का मौका होगा। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती अस्थाई आधार पर होगी। भर्ती का विवरण इस प्रकार:-

सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार): 92 रिक्तियां (78 पुरुष और 14 महिला)

हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 रिक्तियां (325 पुरुष और 58 महिला)

कॉन्स्टेबल (दूरसंचार): 51 रिक्तियां (44 पुरुष और 7 महिला)

10 फीसदी रिक्तियां पूर्व कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं।

आयु सीमा

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदकों की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि विस्तृत अधिसूचना में बताई जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

सब इंस्पेक्टर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतन 35,400 हजार से लेकर 1,12,400 रुपए है। हेड कांस्टेबल के लिए यह ₹25,500 से 81,100 (स्तर 4) और कांस्टेबल के लिए यह 21,700 से 69,100 (स्तर 3) है।

आवेदन शुल्क की जानकारी

सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।