भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी का सपना देख रहे युवा उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, आईटीबीपी ने वेटरनेरी स्टाफ में कांस्टेबल पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास युवा उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 अगस्त से हो रही है जो कि 10 सितंबर तक चलेगी। अप्लाई करने के लिए आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा।
कुल 128 पदों पर होगी नियुक्ति
आईटीबीपी की इस भर्ती में वेटरनरी स्टाफ के 128 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के तहत हेड कॉन्स्टेबल (डेसर वेटरनेरी), कॉन्स्टेबल (एनिमल अटेंडेंट) और कॉन्स्टेबल (केनलमैन) के पद भरे जाएंगे। हेड कॉन्स्टेबल के 9 पद हैं, बाकी दोनों में क्रमश: 115 और 4 पद खाली हैं। कारपेंटर के लि 71 वैकेंसी हैं जबकि पेंटर के लिए 52 पद खाली हैं। राजमिस्त्री के लिए 64 और इलेक्ट्रिशियन के लिए 15 पद खाली हैं।
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटनरी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही पशु चिकित्सा या पशुधन प्रबंधन विषय से संबंधित न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का नियमित पैरा वेटनरी कोर्स या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए।
कांस्टेबल (पशु परिवहन/केनेलमैन) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए।
कितनी होनी चाहिए उम्र?
उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 27 साल की उम्र वाले उम्मीदवार हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते हैं तो वहीं कांस्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 से 25 साल के होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इस भर्ती के लिए जरनल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस मेल उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। फीस ऑनलाइन ही सबमिट होगी।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज वेरिफाई और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। बात करें सैलरी की तो हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटेरनरी पदे की सैलरी महीने के 24 हजार से लेकर 81 हजार रुपये तक है। वहीं एनिमल ट्रांसपोर्ट पद की सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये महीने तक है और कॉन्स्टेबल केनलमैन की सैलरी महीने के 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये तक है।