धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे पर, ईशा अंबानी ने नीता अंबानी प्राइमरी एंड मिडिल स्‍कूल के प्‍लान का अनावरण किया। ईशा अंबानी ने स्‍लाइड शो के माध्‍यम से स्‍कूल की पूरी रूपरेखा समझाई। इसमें स्‍कूल का डिज़ाइन तथा क्‍लासरूम के स्‍केच आदि की मदद से पैरेंट्स को स्‍कूल की जानकारी दी गई। बिजनेसटुडे वेबसाइट पर वीडियो रिपोर्ट के अनुसार ईशा अंबानी से सिलेब्रिटीज़ के सामने स्‍कूल का प्‍लान रखा और इसकी डीटेल्‍स भी समझाईं।

नीता अंबानी प्राइमरी एंड मिडिल स्‍कूल के कॉम्‍प्‍लैक्‍स के भीतर तीन अलग अलग स्‍कूल होंगे- किंडर गार्डन, एलिमेंट्री और मिडिल स्‍कूल। सभी स्‍कूल खुद से सेल्‍फ डिपेंडेंट होंगे जिनमें बच्‍चों के पैरेंट्स के लिए लॉन्‍ज भी होंगे। इन तीन सेक्‍शन के अतिरिक्‍त एक स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लैक्‍स तथा पर्फार्मिंग आर्ट्स के लिए जगह है। स्‍कूल बिल्डिंग में दो लेवल की पार्किंग भी है। इसके अतिरिक्‍त स्‍कूल में लाइब्रेरी, स्‍पोर्ट्स एरिया, डांस, डाइनिंग, रिक्रिएशनल फैसिलिटी मौजूद होंगी।

हर मिनी स्‍कूल में टीचर्स और स्‍टूडेंट्स के लिए क्‍लासरूम के बीचों-बीच लर्निंग स्‍टेयरकेस होंगे जहां बैठकर स्‍टूडेंट्स अपने प्रोजेक्‍ट्स बना सकेंगे। सभी क्‍लासरूम पर्सनलाइज्‍ड लर्निंग को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई हैं। क्‍लासरूम की दीवारों को हटाकर क्‍लासरूम का साइज़ भी बढ़ाया जा सकेगा। स्कूल को लचीलापन, पारदर्शिता और सहयोग के तीन सिद्धांतों पर डिज़ाइन किया गया है। जिनके बच्चे अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं, उनमें शाहरुख खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अभिषेक बच्चन आदि शामिल हैं।