दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम वीकेंड मोड में आयोजित होगा और इसका संचालन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन (USMC), ईस्ट कैंपस में किया जाएगा। दो साल की इस पीजी डिग्री कोर्स में कुल 60 सीटें होंगी, जिसके लिए 95,000 रुपये वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है, जिसके बाद भरे हुए फॉर्म और ₹2,500 का बैंक ड्राफ्ट को (Registrar, GGSIPU के नाम पर) यूनिवर्सिटी फैसिलिटी सेंटर, द्वारका कैंपस में जमा कराना होगा। इस पीजी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर तय की गई है।

प्रवेश प्रक्रिया और योग्यता

मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश में 70 प्रतिशत वेटेज ग्रेजुएशन डिग्री के मार्क्स को और 30 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू प्रदर्शन को दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक है, जिसकी अधिक जानकारी और विस्तृत पात्रता मानदंड आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।

वर्किंग प्रोफेशनल्स और डिप्लोमा धारकों के लिए विकल्प

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, वीकेंड मोड का यह कार्यक्रम खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, ताकि वे अपनी नौकरी जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें साथ ही, मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा धारकों को लैटरल एंट्री के तहत सीधे एक वर्ष में यह कोर्स पूरा करने का अवसर मिलेगा।

यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन (USMC) के डीन, प्रो. दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम लंबे समय से कार्यरत पत्रकारों की मांग पर शुरू किया गया है, ताकि वे अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा ले सकें।