इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 537 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस की पूरी जानकारी के साथ यहां आवेदन की तिथियां, चयन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी दी गई है।
IOCL Apprentice Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 है।
IOCL Apprentice Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी इस आधिकारिक नोटिस के जरिए जान सकते हैं।
IOCL Apprentice Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और मेरिट लिस्ट को सभी सालों/सेमेस्टर के कुल अंक का औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा।
IOCL Apprentice Recruitment 2025: स्टाइपेंड
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयनित अप्रेंटिस को मासिक स्टाइपेंड अप्रेंटिस एक्ट, 1961/1973 और अप्रेंटिस नियम 1992/2019 के अनुसार दिया जाएगा, जिसमें स्टाइपेंड का निर्धारण कॉरपोरेशन की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा।
IOCL Apprentice Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन ?
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1. IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में जाकर अप्रेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. पंजीकरण करने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 4. अब आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।