खुफिया एजेंसी में काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका गृह मंत्रालय लेकर आया है। दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कुल 362 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 नवंबर से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर विजिट करना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं कक्षा में पास होने चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी जो कि आवेदन प्रक्रिया की भी अंतिम तिथि है।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। परीक्षा दो चरण (टियर 1 और टियर 2) में होगी। टियर 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा। टियर 1 में पास होने वाले कैंडिडेट टियर 2 में शामिल होंगे जो कि ऑफलाइन मोड परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास कैंडिडेट आखिरी चरण जो कि इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट होगा, उसमें शामिल होंगे।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें आवेदन शुल्क भी देना होगा। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के फीस के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला उम्मीदवार एवं एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क माफ है। ऐसे में अन्य सभी उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में कुल 650 रुपये और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 550 रुपये जमा करना होगा।
