RRB Technician Recruitment 2024 Updates: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे के 16 जोन में 30,365 टेक्निशियन के पदों पर भर्ती होने वाली है। इसे लेकर RRB ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि वर्तमान समय में रेलवे के सभी जोन में 9144 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किए थे मगर सभी जोन ने इन पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की। जोन के अनुसार, सभी जोन ने थर्ड और फ्रोर्थ लाइन का कमीशन होने, ट्रेनों की संख्या बढ़ने, मैकेनिकल विभाग में मेंटेनेंश का काम अधिक होने के कारण पदों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा।

माना जा रहा है कि इसके बाद रेलवे में फिर कई सालों तक भर्ती नहीं होगी। भविष्य में रेलवे के कर्मचारी रिटायर भी होने वाले हैं। भर्ती के समय इन बातों का भी ध्यान रखा जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस दिशा में पहल करने की बात कही है। असल में 2 जून 2023 को बालेश्वर में हुई रेलवे की बड़ी दुर्घटना के बाद कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग उठने लगी। असल में इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ा दिया गया था।

रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार, सेंट्रलाइज्ड इम्प्लाइमेंट नाटिफिकेशन (सीईएन) के तहत देश भर में एक साथ नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) सिकंदराबाद के जरिए परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के तहत होगी।

इन जोन में होगी भर्ती

जोन का नाम – वर्तमान रिक्त पद – होगी बहाली

सेंट्रल रेलवे – 1961- 3290

ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 494 – 1598

ईस्ट कोस्ट रेलवे – 534 – 2035

ईस्टर्न रेलवे – 475 – 1225

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 238 – 922

नॉदर्न फ्रंटियर रेलवे – 205 – 590

नॉदर्न रेलवे – 502 – 2434

नॉदर्न वेस्टर्न रेलवे – 322 – 1136

साउथ सेंट्रल रेलवे – 451 – 1345

साउथ ईस्टर्न रेलवे – 459 – 1032

साउथर्न रेलवे – 1111 – 4232

साउथ वेस्टर्न रेलवे – 301 – 1923

वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 241 – 729

वेस्टर्न रेलवे – 1353 – 3055

कुल – 8144 – 30,365