इंडियन नेवी में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर की भर्ती निकली है। इसका नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी किया गया। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 सितंबर से शुरू होगा और 29 सितंबर तक चलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी
- – इंडियन नेवी शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के कुल 250 पदों के लिए यह भर्ती निकली है। भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है।
- – इस भर्ती के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होंगे और 29 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
- – इस भर्ती के तहत नेवी में एग्जीक्यूटिव ब्रांच में जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर और पायलट SSC ऑफिसर एवं लॉजिस्टिक्स SSC ऑफिसर के खाली पद भरे जाएंगे।
- – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक/ मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स- फिजिक्स/ एमएससी आईटी/ एमसीए पास किया हुआ हो।
- – उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2000-01 से पहले व 1 जनवरी 2006/ 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में नियामानुसार छूट दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले उम्मीदवार इस भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। उसके बाद आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आवेदन करने का लिंक मिलेगा। वहां क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपने दस्तावेज अपलोड करें।
आखिर में शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।