भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए तकनीकी प्रवेश योजना (TES53) के माध्यम से भर्ती होने बस आखिरी मौका है। दरअसल, अभी तक जिन कैंडिडेट्स ने सेना में निकली इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है वह जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।

कौन कर सकता है अप्लाई?

बता दें कि भारतीय सेना में इसके 90 पद खाली हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 तक चलेगी। भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की है। इसके अलावा उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा पास कर चुका हो।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 16½ से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए (उनका जन्म 02 जनवरी 2006 से पहले और 01 जनवरी 2009 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं)। सिर्फ अविवाहित पुरुष ही इस भर्ती के लए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे सेलेक्ट होंगे उम्मीदवार?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय द्वारा मेरिट के आधार पर इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए होगा। मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और शारीरिक फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण 4 वर्ष के लिए होगा और कैडेट को लगभग 17-18 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन दिया जाएगा। वेतन मैट्रिक्स में लेवल 10, फ्री मेडिकल कवर और साल में एक बार गृह नगर की यात्रा को छोड़कर होगा।