भारतीय डाक विभाग (India Post) द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2026 (India Post GDS Recruitment 2026) के तहत 25,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPM, ABPM और Dak Sevak पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

GDS Bharti 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, GDS Online Engagement Schedule-I (January 2026) इस प्रकार है:

India Post GDS Recruitment 2026: पदों का विवरण

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)

डाक सेवक

ये सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होते हैं और चयन 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाता है।

India Post GDS Recruitment 2026: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य

10वीं में गणित और स्थानीय भाषा अनिवार्य विषय

कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान व साइकिल चलाने की क्षमता वांछनीय

Post Office GDS Online Form 2026: आवेदन शुल्क (Expected)

सामान्य / OBC / EWS: 100

SC / ST / महिला उम्मीदवार: शुल्क माफ

Gramin Dak Sevak Vacancy 2026: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4. मांगे गए दस्तावेज अपलोड अपलोड करें।

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)

स्टेप 6. फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट लेकर सेव करें।

India Post GDS Recruitment 2026: चयन प्रक्रिया

कोई लिखित परीक्षा नहीं

चयन 10वीं कक्षा के अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर

राज्य-वार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

Jansatta Education Expert Advice

India Post GDS Recruitment 2026 ग्रामीण युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बिना परीक्षा, सीधे मेरिट के आधार पर चयन होने के कारण यह भर्ती बेहद लोकप्रिय रहती है। जो उम्मीदवार डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, वे 20 जनवरी 2026 से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें।