भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के तहत पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवकों  पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और आवेदन प्रक्रिया का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं।

India Post GDS Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए होने वाली परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी, 2025 को शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2025 है। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 6 से 8 मार्च तक करेक्शन विंडो को खोला जाएगा।

India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए जो पात्रता मानदंड हैं, उनकी डिटेल इस प्रकार है।

शैक्षिक योग्यता- इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार/राज्य सरकारों/भारत में केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आयुसीमा- इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क क्या है ?

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।

सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है और महिला, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ही करना होगा।

Direct Link to Apply India Post GDS Recruitment 2025

India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं कक्षा की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंकों/ग्रेड/अंकों को अंकों में परिवर्तित करने के आधार पर 4 दशमलव की सटीकता के साथ प्रतिशत में तैयार की जाएगी। इसके बाद जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए चुने गए आवेदकों की लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट और फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा।