India Post GDS Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवकों (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर्स और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर्स के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वह इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

44 हजार से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य देश के 23 सर्किलों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों को भरना है। ये भर्ती राजस्थान में 2,718, बिहार में 2,558, उत्तर प्रदेश में 4,588, छत्तीसगढ़ में 1,338 और मध्य प्रदेश में 4,011 सहित कई राज्यों में फैले हुए हैं। उम्मीदवारों का चयन उनकी कक्षा 10 के ग्रेड को ध्यान में रखते हुए बनाई गई मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए। 10वीं का प्रमाणपत्र गणित और अंग्रेजी पाठ्यक्रम (या तो अनिवार्य या वैकल्पिक) के सफल समापन के माध्यम से प्राप्त किया गया हो। साथ ही उम्मीदवारों को बेसिक कंप्यूटर और साइकिल चलाना आना चाहिए। साथ ही वित्तीय साक्षरता होना बहुत जरूरी है।

आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे जरूरी विवरण वहां दर्ज करें और सबमिट करें। आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

इसकी सहायता से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें। व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके आवेदन पत्र को पूरा करें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें।

आखिर में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई से 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।