भारतीय डाक विभाग (India Post) की ओर से निकाली गई ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हुई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर इस सूची को देख वह उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट रीजन वाइज उपलब्ध है जिसमें अभ्यार्थी आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का हिस्सा बनेंगे कैंडिडेट्स

तीसरी मेरिट सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम है वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में है उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में निर्देश और विवरण प्राप्त होंगे। बता दें कि इंडिया पोस्ट मेरिट आधारित प्रणाली के माध्यम से जीडीएस, बीपीएम और एबीपीएम पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित करता है।

ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 की तीसरी मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate’s Corner में सबसे नीचे ऑनलाइन इंगेजमेंट में जाना है और यहां से अपना राज्य चुनना है।

अब आपको “लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स” लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन होगा। इसमें आप अपना नाम और रोल नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दो मेरिट कब-कब आई थी?

बता दें कि इस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 22 अगस्त को जारी की गई थी। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 17 सितंबर 2024 को जारी हुई थी। इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के माध्यम से देशभर के 23 सर्किल में कुल 44228 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।