Independence Day Shayari In Hindi 2024 (15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी इन हिंदी): देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हर तरफ जोरशोर से चल रही है। आजादी का पर्व सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और यहां तक की रेजिडेंस सोसाइटीज में मनाया जाता है। आजादी दिवस को सेलिब्रेट करने की तैयारी 15 अगस्त की तारीख से 2-3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है, क्योंकि यह एक बड़ा फंक्शन होता है। इस मौके पर दिल्ली के लाल किले के इलाके में बड़े-बड़े नेताओं के साथ ही साथ गणमान्य लोगों की मौजूदगी होती है और देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण कर देश को संबोधित करते हैं।
शायरी से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई
इन सबके बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन एक और जरूरी काम जो हम सब करते हैं वह यह कि सभी को सोशल मीडिया के जरिए आजादी के पर्व की बधाई दी जाती है। हम इस दिन कविता, शायरी और फनी जोक्स के जरिए अपने चाहने वालों को आजादी की वर्षगांठ की बधाई देते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही कुछ शायरी पेश कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों और पहचान वालों को बधाई और शुभकामना देने में कर सकते हो।
स्वतंत्रता दिवस की हिंदी शायरी
- 1. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- 2. मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
- 3. तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।
4. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
5. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
6. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
7. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
8. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
9. वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
10. काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
11. हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।