IMU CET Result 2016: दी इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) ने बुधवार को अपना रिल्जट जारी कर दिया है। यह एग्जाम ४ जून को हुए थे। छात्र अपना रिजल् http://www.imu.edu.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के शाम 6 घोषित कर दिए गए हैं।

छात्र इस यूनिवर्सिटी से मरीन इंजीनियरिंग में बीटेक, नेवल आर्किटेक्चरष, ओशन इंजिनियरिंग में प्रवेश ले सकते हैं। परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे हैं। स्कोरबॉर्ड और रैंक लिस्ट इसके बाद जारी की जाएगी।छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद के अपना रोलनंबर, नाम और दूसरी जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद सबमिट करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।