केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 के रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस परीक्षा में भाग लेने वाल उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो कि आज खत्म हो जाएगा। सीबीएसई आज इंजीनियरिंग परीक्षा में दाखिले के लिए आवश्यक जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
इस परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया है, जो कि आईआईटी और एनआईआईटी में दाखिला लेने के इच्छुक हैं और इसके बाद उन्हें जेईई एडवांस में भाग लेना होगा, जिसके आधार पर कॉलेजों का निर्धारण करना होगा। वहीं सीबीएसई ने परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट पहले ही जारी कर दी है और बताया जा रहा है कि इस बार गणित के सवाल थोड़े मुश्किल थे। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि परीक्षा की कट ऑफ 100 से 105 के बीच जा सकती है।
देश भर के एनआईटी, आईआईटी और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक, बीई आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके अलावा देश के बहुत से निजी संस्थान भी जेईई मेन रिजल्ट देखते हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवाया गई थी। ऑफलाइन माध्यम की परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2017 को करवाया गया था,जबकि कंप्यूटर बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 8 और 9 अप्रैल 2017 को आयोजित किया गया था।
अपना रिजल्ट देखने के लिए जेईई मेन रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में भाग लेना होगा और जेईई एडवांस में वो ही लोग भाग ले सकेंगे, जो कि जेईई मेंस में पास होंगे और इसके लिए उनकी रैंक आदि को आधार बनाया जाएगा। उसके बाद एडवांस की रैंक के अनुसार उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।