भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IIT JAM 2026: पंजीकरण प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सबसे पहले JAM Online Application Processing System (JOAPS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। सफल पंजीकरण के बाद Enrollment ID और OTP उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।

IIT JAM 2026: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “IIT JAM 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।

स्टेप 4. आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए उसकी प्रति डाउनलोड कर लें।

IIT JAM 2026: परीक्षा की तारीख और पैटर्न

IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी 2026 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें कुल 7 टेस्ट पेपर होंगे। प्रश्न पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे —

मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)

मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (MSQ)

न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)

उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं।

IIT JAM 2026: आवेदन शुल्क

महिला/SC/ST/PwD श्रेणी: ₹1000 (एक पेपर), ₹1350 (दो पेपर)

अन्य सभी श्रेणी: ₹2000 (एक पेपर), ₹2700 (दो पेपर)

IIT JAM 2026: संशोधन की सुविधा

अगर किसी उम्मीदवार ने श्रेणी, जेंडर, परीक्षा शहर या जन्मतिथि (DoB) में गलती की है, तो वह ₹300 शुल्क देकर सुधार कर सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट पेपर जोड़ने या टेस्ट पेपर बदलने के लिए भी ₹300 अतिरिक्त शुल्क देकर 10 नवंबर 2025 तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

IIT JAM 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025

संशोधन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2025

परीक्षा तिथि: 15 फरवरी 2026

Direct Link to Register for IIT JAM 2026