भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 से आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होनी थी। यहां जान लीजिए संशोधित कार्यक्रम के साथ पात्रता मानदंड और अन्य जरूरी जानकारी।

GATE 2026 का संशोधित शेड्यूल

28 अगस्त 2025: पंजीकरण की शुरुआत

28 सितंबर 2025: नियमित पंजीकरण की अंतिम तिथि

9 अक्टूबर 2025: लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि

7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026: परीक्षा तिथियां

19 मार्च 2026: परिणाम की घोषणा

GATE 2026: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार यदि स्नातक (BE/BTech/BArch/BPlanning आदि) के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर पढ़ाई कर रहे हैं या डिग्री पूरी कर चुके हैं तो वे आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता प्राप्त परीक्षा MoE/AICTE/UGC/UPSC द्वारा मान्य होनी चाहिए। इसके अलावा विदेशी संस्थानों से संबंधित डिग्री या अध्ययनरत उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

GATE 2026: आवेदन शुल्क

महिला/SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए:

₹1,000 (नियमित अवधि)

₹1,500 (लेट फीस अवधि)

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए:

₹2,000 (नियमित अवधि)

₹2,500 (लेट फीस अवधि)

उम्मीदवारों के लिए निर्देश

गेट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पंजीकरण करें और अंतिम तिथि तक आवेदन शुल्क जमा करना न भूलें।